” निक लागे माई छिन्मस्तिका के धाम हो “ रामगढ़,अनमोल कुमार। आज मंगलवार को भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष और भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी का” निक लागे माई छिन्मस्तिका धाम” एलबम का लॉन्चिंग रामगढ़ रजरप्पा धाम स्थित माँ छिन्मस्तिका मंदिर प्रांगण में समपन्न हुआ। यह लॉन्चिंग माँ छिन्मस्तिका पंडा समाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा नेता सदस्य संजय कुमार जायसवाल, अनिल कुमार, अवधेश ठाकुर ने पांडा समाज के साथ पोस्टर का अनावरण कर के एलबम का अनावरण किया। इस अवसर पर उत्तम पांडा,गौतम पांडा,सोनू पांडा,साबिर पांडा,रंजीत पांडा समेत कई लोग उपस्थित थे।
Read also- कोरोना काल में दिक्कतों के बाद भी हार नहीं मानी गायिका शिल्पी सक्सेना
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 2 सालों के बाद भक्तों के लिए मंदिर खुला है। इससे भक्तगण काफ़ी खुश हैं। इसी समय में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर माता के इस भजन गीत में माँ छिन्मस्तिका का पूर्ण वर्णन है। राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो द्वारा निर्मित जय इस एलबम में एक गाना है, जिसका नाम-“निक लागे माई छिन्मस्तिका के धाम हो” है।
रामगढ़,अनमोल कुमार। आज मंगलवार को भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष और भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी का” निक लागे माई छिन्मस्तिका धाम” एलबम का लॉन्चिंग रामगढ़ रजरप्पा धाम स्थित मंदिर प्रांगण में समपन्न हुआ। यह लॉन्चिंग माँ छिन्मस्तिका पंडा समाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा नेता सदस्य संजय कुमार जायसवाल, अनिल कुमार, अवधेश ठाकुर ने पांडा समाज के साथ पोस्टर का अनावरण कर के एलबम का अनावरण किया। इस अवसर पर उत्तम पांडा,गौतम पांडा,सोनू पांडा,साबिर पांडा,रंजीत पांडा समेत कई लोग उपस्थित थे।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 2 सालों के बाद भक्तों के लिए मंदिर खुला है। इससे भक्तगण काफ़ी खुश हैं। इसी समय में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर माता के इस भजन गीत में माँ छिन्मस्तिका का पूर्ण वर्णन है। राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो द्वारा निर्मित य़ह एलबम लोगों को पसंद आ रहा है।