अयोध्या, संवाददाता। सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2022 का समापन अयोध्या में धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गया। इस अवॉर्ड शो में फिल्म डोली सजा के रखना और ससुरा बड़ा सतावेला का जलवा छाया रहा। फिल्म डोली सजा के रखना को भोजपुरी सिने अवार्ड 2022 मैं बेस्ट मूवी का अवार्ड मिला। जबकि प्रदीप पांडे चिंटू को उनकी फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला के लिए बेस्ट एक्टर और इसी फिल्म के लिए राजकुमार आर पांडे को बेस्ट निर्देशक का अवॉर्ड मिला। जबकि निशांत उज्जवल को बेस्ट प्रोड्यूसर अवार्ड उनकी फिल्म मुझे कुछ कहना है को लेकर मिला। साथ ही उन्हें बेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर व भोजपुरी गौरव का भी अवार्ड मिला।
इस अवार्ड समारोह में दो फिल्मों का जलवा कायम रहा जिसमे डोली सजा कर रखना व ससुरा बड़ा सतावेला शामिल है। डोली सजाकर रखना को जहां 12 अवार्ड मिले वही ससुरा बड़ा सतावेला को 10 अवार्ड मिले।
Read also- भोजपुरी सिने अवॉर्ड 2022 : जानें कसे मिला कौन अवार्ड
अवार्ड लेने के बाद प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड के ऑर्गेनाइजर, भोजपुरी दर्शक और फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों को को दिल से धन्यवाद। यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं, एक जिम्मेवारी भी है, जिसका मैं हमेशा से निर्वहन करता रहा हूं और दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरता रहा हूं। नए साल में मैं भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी एक से एक बढ़कर फिल्में करता रहूंगा।
Read also- उड़िया फिल्म ” उदंता थलिरे आसिची प्रिया ” 8 जनवरी को रिलीज होगी
निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2022 ने मुझे अभूतपूर्व सम्मान से सम्मानित किया है। इसके लिए मैं दिल से आभार प्रकट करता रहूंगा। एक निर्माता के तौर पर फिल्मों की अहमियत मुझे पता है। दर्शकों के पसंद के साथ-साथ फिल्मों की गुणवत्ता भी मेरी प्राथमिकता रही है। यह मेरे द्वारा प्रोड्यूस्ड हर फिल्मों में दर्शकों को देखने को मिलता है। शायद इसीलिए सरस सलिल ने मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा।