मनोरंजन जगत की प्रख्यात कंपनी टाइम ऑडियो ने फ़िल्म जगत के साथ-साथ अब भोजपुरी संगीत जगत में भी भक्तिमय गीत " जोगी रे जोगी " से कदम रख दिया...
बॉलीवुड

बनारस में फिल्माया गया भोजपुरी का सबसे महंगा भजन ”  जोगी रे जोगी “

मनोरंजन जगत की प्रख्यात कंपनी टाइम ऑडियो ने फ़िल्म जगत के साथ-साथ अब भोजपुरी संगीत जगत में भी भक्तिमय गीत ” जोगी रे जोगी ” से कदम रख दिया है। ” जोगी रे जोगी ” दुनिया का पहला ऐसा भक्ति गीत है जो एक साथ चार भाषा में रिलीज होगी।    

 इस गीत की शूटिंग भव्य तरीके से आध्यात्मिक नगरी काशी के विभिन्न घाट व खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। इसका  का निर्माण टाइम ऑडियो के बैनर तले प्रवीण शाह, सगुन बाघ, विरल शाह और जीत बाघ ने किया है।  इसे निर्देशित किया है “आर आर आर” और ” बाहुबली ” जैसी फिल्मों के कोरियोग्राफर शंकर ने। इस गीत की खासियत है कि इसे हिंदी, भोजपुरी, मराठी और बंगला इन चार भाषाओं में फिल्माया गया है और यह दुनिया का पहला भक्ति गीत है जो एक साथ चार भाषाओं में शूट और रिलीज किया जा रहा है।

  Read also-IMPPA election: अभय सिन्हा बने नए प्रेसिडेंट, निशांत उज्जवल भी भारी मतों से जीते

इसके संगीतकार है कुमारजीत सरकार। हिंदी और बंगला में इसे गाया है खुद कुमारजीत सरकार ने और वे बंगला भाषा के वीडियो में गीत पर परफॉर्म करते भी नजर आएंगे। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने कलाकार रजत बेदी हिंदी गाने में जोगी की भूमिका में दिख रहे हैं। मराठी में इसे गाया है अतुल काले ने जो इस गीत में नजर भी आये हैं और भोजपुरी में इसे लिखा है प्यारे लाल कवि ने और इसे फिल्माया गया है बताशा चाचा मनोज टाइगर पर।

 Get Corona update here

 1982 में स्थापित टाइम ग्रुप मनोरंजन उत्कृष्टता की एक समृद्ध विरासत है, जिनके पास हीरो, जोड़ी नंबर 1, कुरुक्षेत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, विजयपथ जुआरी, खिलाड़ी 420, कृष्णा जैसी काफी फिल्मों की एक बड़ी लाइब्रेरी है । टाइम ग्रुप वर्तमान में फिल्मों और संगीत के अधिग्रहण, उत्पादन, वितरण और प्रदर्शनी के कारोबार में शामिल है। 2022 में टाइम ग्रुप 3 वेबसीरीज के साथ 10 फीचर फिल्मों का निर्माण कर रहा है और अपने स्वयं के कलाकार और कास्टिंग नेटवर्क विकसित करने के साथ-साथ भारत में सबसे बड़े वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो में से एक खोल रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.