बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024। हिन्दी, भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं के ख्यात फिल्म अभिनेता पंकज केसरी ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति20
बॉलीवुड

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 बिहार सरकार की सराहनीय पहल- पंकज केसरी

प्रोत्साहन नीति से राज्य को फिल्म निर्माण के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित करने का पूरा होगा लक्ष्य

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति-2024 । पटना,संवाददाता। हिन्दी, भोजपुरी और दक्षिण भारतीय भाषाओं के ख्यात फिल्म अभिनेता पंकज केसरी ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति, 2024 की स्वीकृति के लिए कला-संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को बिहार में फिल्मों की शूटिंग हिन्दी एव क्षेत्रीय भाषाओं में करने पर कई प्रकार की वित्तीय सहायता व अनुदान आदि देने का प्रावधान भी सराहनीय है।

अभिनेता केसरी ने कहा कि अनुदान के तौर पर दो से चार करोड़ रुपये देने की व्यवस्था की गई है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। यह सहायता सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण यथा फीचर फिल्म, वृत्तचित्र, टीवी धारावाहिक एवं ओटीटी के लिए दी जाएगी। प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण और अनुदान भुगतान की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त् फिल्म फैसिलिटेशन सेल का गठन भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- मॉडल तूलिका सिंह अब अब छोटे -बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में

उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म उद्योग एवं इससे जुड़े व्यवसायों में रोजगार को बढ़ावा देने, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने, राज्य की अमूल्य विरासत, सांस्कृतिक एवं दर्शनीय स्थलों को शूटिंग के लिए विकसित करने से राज्य के पर्यटन स्थलों का भी विकास होगा।
उन्होंन कहा कि बिहार सरकार की ओर से ऐसी पहल की उम्मीद फिल्मों से जुड़े बिहार के लोगों को लंबे समय से थी। अब इसका सार्थक असर दिखेगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.