हमेशा सामाजिक मुद्दों को लेकर गाने को रिलीज करने के लिए मशहूर कंपनी विजय लक्ष्मी म्यूजिक ने आज नया गाना ‘mil gaeel piyava piyakkad’ आउट कर दिया है।यह गाना विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून पर रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।यह एक विशुद्ध रूप से सामाजिक सरोकारों वाला गाना है।यही वजह है कि यह गाना लोगों को पसंद भी आ रही है।
बिहार में शराबबंदी है और फिर भी लोग चोरी छुपे शराब पीते हैं। यह गाना एक ऐसे ही पति पर आधारित है, जिसकी वेदना अपने पति से पीड़ित पत्नी इस गाने के माध्यम से व्यक्त कर रही है। गाना ‘mil gaeel piyava piyakkad’ को नीतू श्री ने गाया है।
Read Also: Action Aid Indiya Saamaajik Sansthaan का कोरोना को ले कर जागरूकता कार्यक्रम
वह कहती हैं कि वर्तमान दौर के एक ज्वलंत विषय पर यह आधारित है।इस गाने का पक्ष जितना मनोरंजक है, उतना ही यह समाज में जागृति लाने वाला भी है।
नीतू श्री आगे कहती हैं कि इस गाने को सबों को सुनना चाहिए। बहुत मजा आएगा।
आपको बता दें कि गाना ‘मिल गईल पियवा पियक्कड़’ का लिरिक्स अमन अलबेला ने बनाया है और म्यूजिक लार्ड जी का है।डायरेक्टर रंजीत कुमार सिंह और कोरियोग्राफर गणेश सपना है।