लोकप्रिय एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी का नया धारावाहिक "रंग जाऊं तेरे रंग में" बहुत ही कम समय मे ऑडियंस के बीच अपनी एक जगह बना चुका है। शो...
बॉलीवुड

दंगल टीवी के शो “रंग जाऊं तेरे रंग में” में सृष्टि और ध्रुव की ग्रैंड शादी, पाण्डेय व चौबे परिवार का होगा मिलन

लोकप्रिय एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी का नया धारावाहिक “रंग जाऊं तेरे रंग में” बहुत ही कम समय मे ऑडियंस के बीच अपनी एक जगह बना चुका है। शो में अब शादी विवाह का माहौल आ गया है। सृष्टि और ध्रुव की शादी हो रही है। इस पारिवारिक शो के चौबे और पांडेय परिवार के सभी लोग काफी उत्साहित हैं। शादी की ख़ास तैयारियां की गई हैं।

 काफी भव्य रूप से इस शादी का सीक्वेंस शूट किया गया। बैंड बाजा बारात,रौशनी, जगमगाहट, सेलिब्रेशन, डांस, सबके चेहरे पर उत्साह,खुशी का माहौल है।

पाण्डेय परिवार के काशीनाथ पांडेय की भूमिका निभा रहे सुदेश बेरी अपने बेटे की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। शेरवानी और पगड़ी पहने अपने ग्रैंड कॉस्ट्यूम में काफी स्मार्ट दिख रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ही खुश हूं, मेरे बेटे की शादी है। मैं अपने बेटे ध्रुव के लिए सृष्टि जैसी लड़की ही चाहता था।लेकिन टीवी सीरियल की शादी है, तो उसमें कुछ ट्विस्ट भी होगा ही। यहां भी ट्वीस्ट है लेकन वह ट्वीस्ट आपको टीनी स्क्रिन पर ही  दिखेगा।

आपको बता दें कि रंग जाऊं तेरे रंग में 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ है। दर्शकों को अब सृष्टि और ध्रुव के मधुर मिलन का इंतजार है।

ध्रुव पांडे की भूमिका निभाने वाले करम राजपाल दूल्हे के कॉस्ट्यूम में बहुत ही डैशिंग दिखेंगे। उन्होंने कहा कि “शादी का यह सीक्वेंस वाकई सेट पर बहुत उत्साह लेकर आया है। हम सभी शादी के खास कपड़ों में तैयार हुए हैं और इसका मजा ले रहे हैं। दंगल टीवी पर यह शो काफी इंट्रेस्टिंग मोड़ पर आने वाला है।

Read also-बुलेट पेन से चर्चा में आये मनोज कुमार राव

शो में सुरेंद्र चौबे का किरदार कर रहे चैतन्य अदीब ने बताया कि काफी खुश हूं कि बड़ी जद्दोजहद के बाद हमें अच्छा दूल्हा मिल गया है और हमारी बड़ी बेटी का घर बसने जा रहा है।ध्रुव के छोटे भाई अभिषेक पांडे की भूमिका निभा रहे उदित शुक्ला ने बताया कि भैया की शादी है, हम सब काफी खुश हैं। खूब नाचते हुए बैंड बाजा के साथ बारात लेकर आए हैं।

Get Corona update here

 सृष्टि की छोटी बहन धानी चौबे का रोल कर रही मेघा रे कलरफुल कॉस्ट्यूम में बेहद खूबसूरत और काफी खुश नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि मेरी दीदी की शादी हो रही है तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड मैं ही रहूंगी न।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.