भोजपुरी फिल्म जगत के सफल अभिनेताओं में शुमार आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को दर्शकों ने हर तरह के किरदार में पसंद किया है, लेकिन इस बार निरहुआ फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” में कन्हैया की भूमिका में नजर आने वाले हैं। भोजपूरी में पहली बार रॉबरी, सस्पेंश और थ्रीलर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका भव्य मुहूर्त भी हो चुका है और साथ ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इस बैनर से अब तक दिल लागल दुपट्टा वाली 2 और जस्ट मैरिड जैसी फिल्में बन चुकी हैं। अब “हमार नाम बा कन्हैया” सस्पेंश और थ्रीलर के कहानी पर आधारित फिल्म बन रही है। इसका निर्देशन विशाल वर्मा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है।
गिरिराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” को लेकर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा दिन-ब-दिन शिखर की ओर अग्रसर है। आज यह इंडस्ट्री जिस मुकाम पर है, उसे देख कर गर्व होता है, लेकिन अभी हमें अपनी इंडस्ट्री के लिए और भी बहुत से काम करने हैं। इसके लिए अधिक से अधिक अच्छी फिल्में और अच्छे गाना का निर्माण आवश्यक है।
इसे भी पढें –निशांत उज्जवल की फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ में अरविंद अकेला कल्लू और नई सनसनी मेघाश्री
निरहुआ ने कहा कि हमारी फिल्म “हमार नाम बा कन्हैया” भी एक सार्थक सिनेमा के रूप में दर्शकों के समक्ष होगी। अभी इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की पूरी यूनिट जी जान से अपना हंड्रेड परसेंट दे रही है। हम सभी आशा करते हैं कि हमारी फिल्म बेहद अच्छी बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म की कहानी संवाद और गाने इतने बेजोर होने वाले हैं कि कोई खुद को इससे अलग नहीं रख पाएगा।
इसे भी पढ़ें – ‘जोड़ी कमाल है’ के साथ रिलीज होगी विवाह गीत ‘कहावां से आवेलन महादेव’, शूटिंग समपन्न
इस फिल्म के निर्माता मुकेश गिरी है जबकि निर्देशक विशाल वर्मा हैं। फिल्म में निरहुआ के साथ संजय पांडेय, समर कात्यायन, अयाज खान, मुक्तेश्वर ओझा, राजेश तोमर और अमरीता पाल मुख्य भूमिका में है। फिल्म के पीआरओ चिंतामणी सिंह हैं। गीत डॉक्टर सागर का है और संगीत साजन मिश्रा का, जबकि फिल्म की कहानी राहुल रंजन और सुशांत कुमार मिश्रा ने लिखी है। डायलॉग शशि रंजन द्विवेदी का है।