बॉलीवुड

सावेरी वर्मा का ‘दोबारा अलविदा’ हुई रिलीज


मुंबई/ संवाददाता। बॉलीवुड की ख्याति प्राप्त गीतकार सावेरी वर्मा की आने वाली शार्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’(Dobara Alvida) का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है।
सावेरी वर्मा रचित गीत ‘दोबारा अलविदा’ (Dobara Alvida) टीम वन एंटरटैनमेंट के बैनर तले रिलीज़ हो रही शॉर्ट फ़िल्म ‘दोबारा अलविदा’ के टाइटल ट्रैक के रूप में सुनाई देगा। इस फ़िल्म में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म का संगीत कृष्णा सोलो ने दिया है जो ‘तनु वेड्ज़ मनु’ के संगीत से बॉलीवुड में पहले ही अपनी धाक जमा चुके हैं।

‘दोबारा अलविदा’ (Dobara Alvida) एक रोचक शीर्षक है। गीत की रचयिता सावेरी वर्मा ने बताया, “ फ़िल्म की कहानी का सार है कि एक प्रेमी युगल ज़िंदगी की उलझनों में फंस कर अलग हो जाते हैं”।आगे चल कर परिस्थितियाँ उन्हें फिर मिलाती है और वे दोनों पुरानी यादों में खो जाते हैं। कथानक और शीर्षक को बयां करता यह गीत ज़िंदगी की बारीकियों को बख़ूबी दर्शाता है।
सावेरी वर्मा के लेखन में शब्द और मर्म का अदभुत संगम देखने को मिलता है जिसका उत्कृष्ट उदाहरण ‘दोबारा अलविदा’ (Dobara Alvida) का ये टाइटल ट्रैक है। इस गाने के बारे में गुलशन का कहना है की ये गाना इस फ़िल्म के भाव पक्ष को बख़ूबी दर्शाता है। यह गाना वो सब कुछ कहता है जो निर्देशक शशांक शेखर कहना चाहते थे।

Read Also: Devoleena Bhattacharya ने करवाया चादर में फोटोशूट, मदहोश कर देगीं तस्वीरें

संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो का कहना है कि उन्होने इस गीत को बहुत दिल से बनाया एवं गाया है। उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक शशांक शेखर जी को उनपे भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है।
फ़िल्म के निर्देशक शशांक शेखर कहते हैं कि यह गीत इस फ़िल्म की रीढ़ है और फ़िल्म के कथानक से एकसार है। वह इसका श्रेय संगीत निर्देशक कृष्णा सोलो को और गीतकार सावेरी वर्मा को देते हैं। उन्होंने कहा इस गाने के बोल तैयार होने के बाद उन्होंने इस फ़िल्म का नाम दोबारा अलविदा होना तय किया। पहले इसका वर्किंग टाइटल ‘सी यू सून’ था।

गौरतलब है कि मुंबई में संगीत की दुनिया में सावेरी वर्मा एक जाना पहचाना नाम है। पिछले 10 वर्षों से गीत लेखन कर रही सावेरी अब तक कई फ़िल्मों, सीरियलों और रियलिटी शोज़ के लिए काम कर चुकी हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.