Film city
बॉलीवुड

बिहार में Film city का सपना हो रहा साकार, निर्माता हैदर काजमी करा रहे निर्माण

पटना, संवाददाता। अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत से धनी बिहार में अब Film city का सपना साकार हो रहा है, क्योंकि बिहार की माटी से ही आने वाले दिग्गज फ़िल्म निर्माता-अभिनेता हैदर काजमी इस दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।

हैदर काजमी इस फ़िल्म सिटी का निर्माण कभी लाल आंतक के नाम से मशहूर बिहार के जहानाबाद जिले के अली नगर पाली काको में करवा रहे हैं।यही नहीं खुद भी अपनी कई फिल्मों की शूटिंग यहां कर चुके हैं। उन्होंने अपनी लास्ट फ़िल्म चुहिया की शूटिंग यहां की थी। तब उन्होंने कहा था कि बिहार में फ़िल्म का माहौल बनाने के लिए फ़िल्म सिटी बेहद जरूरी है।

Also Read: देश भर में अपनी सक्रियता बढ़ाएगा जीकेसी (Global Kayastha Conference)

बिहार के तमाम कलाकारों के साथ हैदर भी यहां सिनेमा कल्चर को आगे बढ़ाने और यहां के कलाकारों को एक मौका देने के लिए Film city की जरूरत महसूस कर रहे थे। बातें लगातार हो रही थी, लेकिन सबों ने इसे सरकार के पाले में छोड़ दिया। लेकिन हैदर काज़मी ने हिम्मत दिखाई और बिहार में फ़िल्म सिटी की स्थापना को अपनी जिद्द बनाया। नतीजतन आज वे पाली काको जहानाबाद में वे फ़िल्म सिटी के निर्माण में जुटे हुए हैं। यह पटना एयरपोर्ट से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

Get latest updates on Corona

हैदर ने बताया कि अब वो दिन दूर नहीं, जब बिहार में भी मेकर्स आकर फ़िल्म बनाएंगे। हमने 12 एकर्स के क्षेत्रफल में Film city का निर्माण शुरू कर दिया है। इस कोरोना संकट में जहां रोजगार खत्म हो गया है, वहीं Film city निर्माण के मध्यम से फिलहाल रोज 10 लोग वहां मेंटेनेंस पर काम भी कर रहे हैं। वहां एक साउंड प्रूफ जेनरेटर है और तकरीबन 100 लोगों के रहने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा दो डेकोरेटेड सूट रूम है अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए। पुलिस स्टेशन और हवेली भी है। विलेज हुट्स लोकेशन के साथ नॉर्मल विलेज हाउस है। हॉस्पिटल भी है इस लोकेशन में। उन्होंने बताया कि वे इस जगह पर कालिया, लड़ाई, बैंडिट शकुन्तला और चुहिया की शूटिंग कर चुके हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.