Swati Sharma
बॉलीवुड

Swati Sharma के भाई की शादी में जुटे फिल्‍मी सितारे

मशहूर भोजपुरी फ़िल्म निर्माता प्रदीप शर्मा के बेटे और बन्‍नो तेरा स्‍वेगर फेम Swati Sharma के भाई राहुल कल रात शिक्षा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इस दौरान वर – वधु को आशीर्वाद देने भोजपुरी के दिग्‍गज अभिनेता कुणाल सिंह के साथ सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह, निर्देशक पराग पाटिल, अभिनेता पद्म सिंह, कुलदीप श्रीवास्‍तव, दीपक रूइया और पीआरओ रंजन सिन्‍हा समेत कई अन्‍य फिल्‍मी सितारे भी शामिल हुए और वर – वधु को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं की।

लंबे समय बाद खेसारीलाल यादव ने अक्षरा सिंह को लगाया गले

यह शादी समारोह बेहद खास रहा, जहां कई फिल्‍मी सितारों का जुटान हुआ। लेकिन उससे भी खास बात ये रही है कि इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा में कभी सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह एक साथ नजर आये। लंबे समय बाद यह पहली बार है, जब खेसारीलाल यादव से न सिर्फ अक्षरा सिंह की मुलाकात हुई, बल्कि एक अर्से बाद दोनों एक दूसरे से गले भी मिले। इतना ही इस मौके पर निर्माता प्रदीप शर्मा ने दोनों का हाथ भी एक दूसरे के साथ में दिया और तीनों ने हाथ भी उपर उठाये। प्रदीप शर्मा के बेटे की शादी के मौके पर हुआ यह मिलाप दोनों के फैंस के लिए बहुत सारी यादें ताजा कर दी।

Read Also: नहीं रहे ट्रेजडी किंग Dilip Kumar सुबह दुनिया को कह गए अलविदा

हालांकि इससे पहले भोजपुरी अभिनेता कुणाल सिंह ने वर – वधु के लिए मंगल कामनाएं करते हुए आशीर्वचन कहे। उसके बाद खेसारीलाल यादव ने कहा कि प्रदीप शर्मा हमारे लिए परिवार की तरह हैं और उनका परिवार मेरे लिए काफी अहमियत रखता है। मेरे जीवन के सभी अच्‍छे काम इसी परिवार से हुए हैं। फिल्‍म डमरू से लेकर लिट्टी चोखा तक इनके साथ काम किया। आज उनके हीरे बेटे की शादी हो रही है, जिसने हिंदी सिनेमा किया है। हमें राहुल पर गर्व है। हम वर – वधु को पूरी भोजपुरी इंडस्‍ट्री की ओर से आशीर्वाद देते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.