filmchi bhojpuri tv
बॉलीवुड

4 सितंबर को फिलमची पर देखिये कल्‍लू – तनुश्री की फिल्‍म ‘दिल धक धक करे’

फिलमची भोजपुरी टीवी (filmchi bhojpuri tv) सितंबर महीने की शुरूआत भी बेहद धमाकेदार तरीके से करने वाली है। जहां 4 से 11 सितम्बर तक हर रोज़ शाम 6:30 बजे एक नयी फ़िल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा । इस क्रम में फिलमची टीवी (filmchi bhojpuri tv) पर 4 सितंबर 2021 दिन शनिवार को युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू और सुपर हॉट तनुश्री की फिल्‍म ‘दिल धक धक करे’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। फिल्‍म का प्रीमियर संध्‍या 06:30 बजे से होगा। इस फिल्‍म में अरविंद अकेला कल्‍लू और तनुश्री के साथ संजय महानंद और प्रियंका महाराज भी मुख्‍य भूमिका में हैं।

Read Also: सम्राट चौधरी से मिले मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय

फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू का शानदार एक्शन दिखाया गया है, जबकि इसका म्यूजिक और कहानी बहुत ही दमदार है। फिल्म को मेराज खान ने डायरेक्ट किया है, जबकि बीएम राय-एसके वर्मा इसके प्रोड्यूसर हैं। बीएम राय ने फिल्म में एक्टिंग भी की है। फिल्म का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। इन सॉन्ग के बोल भी श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है। फिल्म के डायलॉग राजेश पांडे और एक्शन दिलीप यादव ने तैयार किए हैं। कुल मिलाकर फिल्म में शानदर एक्शन, रोमांस, कहानी और म्यूजिक है। इस फिल्‍म को लोगों ने खूब पसंद किया था और अब यह फिल्‍म टीवी के माध्‍यम से लोगों के घरो तक पहुंच रही है।

ये जानकारी फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्‍होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्कामय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.