पटना रेनुका आर्ट द्वारा आयोजित लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 एवं हमसे बढकर कौन चैलेंज 2022 के पटना जोन का फाइनल ऑडिशन आज बाबू जगजीव...
बॉलीवुड

लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 के पटना जोन का फाइनल ऑडिशन संपन्न

पटना, संवाददाता। पटना रेनुका आर्ट द्वारा आयोजित लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 एवं हमसे बढकर कौन चैलेंज 2022 के पटना जोन का फाइनल ऑडिशन आज बाबू जगजीवन राम इंस्टीच्युट के छविगृह में सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस ऑडिशन में पटना के लगभग 82 स्कूलों में कैम्पस द्वारा 482 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। इसी क्रम में प्रतिभागियों का चयन मेगा ऑडिसन के लिए किया गया।

 मौके पर रेनुका आर्ट के सचिव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच देना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख पाएं। बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर मंच नहीं मिलने से हमारे प्रतभिशाली लोग गुमनामी में खो जाते हैं। इस चीज को महसूस करते हुए लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि लिटील वायस आफ बिहार मेगा चैलेंज 2022 में बिहार को 4 जोन में रखा गया है, जिसमें पटना के अलावा मुझफरपुर, भागलपुर एवं गया शामिल है। लिटील वायस आफ बिहार में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागीयों की उम्र 6 से 14 वर्ष और वहीं हमसे बढकर कौन में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभी की उम्र 15 से 25 वर्ष है।

इसे भी पढ़ें-राजीव रंजन को कामन्वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

 इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ AIG अरविंद ठाकुर, LIC के बीडीएम कुलभूषण शर्मा, आरएफबी एनआईएफटी के चेयरमैन राज चित्रकार, यूनियन बैंक के अजय बंसल, सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसिपल डेजी शाह, एलपीजी इंडेन इंडियन ऑयल की रूपशा रानी, अनुज डेयरी के निदेशक पंकज कुमार ने किया।

 इस मौके पर चंदन कुमार, डॉ सरजील, मनीष वर्मा, विश्वपति सिंह, एडवोकेट कृष्णमुरारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेनुका आर्ट के कृष्णमुरारी विशन कर रहे थे। वहीं जज के रूप में निलाफर शबनम, मनोज कुमार, अनिल सिन्हा, आलोक चौबे गौतम बनर्जी, सुमित भटट् एवं अकांक्षा शर्मा मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.