Yash Kumar
बॉलीवुड

Yash Kumar एंटरटेनमेंट की बड़ी तीन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त, शूटिंग शुरू

  • काजल राघवानी- निधि झा जैसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे एक्शन किंग यश कुमार

यूनिक फिल्‍मों के जरिये भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अपनी अलग पहचान रखने वाले दिग्‍गज अभिनेता Yash Kumar जल्‍द ही तीन बड़ी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्‍में हैं – दंड नायक, बिटिया छठी माई के 2 और प्रोडक्‍शन नंबर 6, जिनका निर्माण Yash Kumar एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा।

इन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त लखनऊ में सपा विधायक गोरख पासवान, चैयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्‍न हुआ। साथ ही इन फिल्‍मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस मौके पर फिल्‍म में नजर आने लगभग सभी दिग्‍गज कलाकार मौजूद रहे।

Read Also: दुनिया के कोने कोने में गूंजी है Pawan Singh की आवाज, 1 साल में कहां मिला है कितना व्यूज

इन फिल्‍मों को लेकर Yash Kumar बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। मुहूर्त बाद Yash Kumar ने कहा कि तीनों फिल्‍मों का निर्माण भव्‍य पैमाने पर होगा।

इस फिल्‍म में मेरे साथी कलाकारों में काजल राघवानी, निधी झा अनारा गुप्ता, प्रीति शुक्ला, राघव नैय्यर, नायरा, काजल सिंह, वर्षा तिवारी, सोनम तिवारी, दिव्या शर्मा, ग्लोरी मोहन्ता, विनोद मिश्रा, राधे कुमार, संजीव मिश्रा, अवनीश दूबे, अनुराग सिंह, धनंजय सिंह, साहिल शेख, आर्यन,नौशाद शेख चाइल्ड आर्टिस्ट – सोनाक्षी पाठक, सूर्या पाठक होंगे। सभी इन फिल्‍मों को लेकर उत्‍साहित हैं।

Get Latest Updates On Corona

उन्‍होंने कहा कि दंड नायक, बिटिया छठी माई के 2 और प्रोडक्‍शन नंबर 6 एक से बढ़कर एक होगा। सभी सामाजिक संस्‍कारों वाली फिल्‍म होगी। इसके गीत – संगीत लोगों के दिलों को ठंडक महसूस करायेगी। फिल्‍म को लेकर खूब सारी तैयारियां की गई है। दंड नायक एक नये कांसेप्‍ट की फिल्‍म है। तो बिटिया छठी माई के की सफलता के बाद हमने इसे दूसरे पार्ट को प्‍लान किया और अब इसी शूटिंग हो रही है। इसके अलावा तीसरी फिल्‍म प्रोडक्‍शन नंबर 6 है, जिसका टायटल भी जल्‍द ही फाइनल कर लिया जायेगा। इसलिए हम अपने दर्शकों और वेल विशर से आग्रह करेंगे कि जब हमारी ये फिल्‍में आये, तब आप इसे जरूरा देखें। इन फिल्‍मों के पीआरओ रंजन – सर्वेश, निर्देशक सुजीत वर्मा और डीओपी जहाँगीर सैयद होंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.