क्राफ्ट्समेन फिल्म्स के बैनर तले बना दूसरा हिंदी गाना "यादें हैं" नवंबर के पहले सप्ताह में "बिहार बॉयोस्कोप" के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया ...
बॉलीवुड

क्राफ्ट्समेन फिल्म्स बैनर तले बना हिंदी गाना “यादें हैं” नवंबर में होगा रिलीज

पटना, संवाददाता। क्राफ्ट्समेन फिल्म्स के बैनर तले बना दूसरा हिंदी गाना “यादें हैं” नवंबर के पहले सप्ताह में “बिहार बॉयोस्कोप” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। निर्माता- निर्देशक को उम्मीद है कि यह गाना अपने सब्जे क्ट थीम के कारण जरूर हिट होगा।  खासकर वैसे युवाओं के दिल तक यह गाना गहरे उतरेगा जिन्होंने कभी प्यार किया है और अपने प्यार में असफल हो गए हैं।

“यादें हैं” गाने में विक्रांत चौहान और निहारिका अखौरी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। वहीं इस गाने को विशाल सिंह ने लिखा और प्रोड्यूस किया है। सयाक देव मुखर्जी ने इस गाने को गाया और धुन दिया है। गाने का फिल्मांकन अमित प्रियदर्शी और अभिनव परासर ने किया है। प्रिंस लवकुश, रियान रिशु और शिवम सिंह ने असिस्ट किया है, तथा निर्देशन निहारिका अखौरी ने किया है।

  गाने के लेखक विशाल सिंह ने बताया कि मेरा यह गाना उन लोगों के लिए है, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ते हैं, साथ जीने- मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन किसी कारणवश वे एक-दूसरे से जुदा हो जाते हैं।प्यार के वो पल कोई भुला नहीं पाता। ऐसे लोगों के दिल को छू लेने वाला है यह गाना।

Read also- फिलमची भोजपुरी पर वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर में दो फ़िल्में 30 और 31 अक्टूबर को

 निहारिका कृष्णा अखौरी ने बताया कि इस गाने की खासियत यह है कि इसे विंटेज स्टाइल में शूट और ट्रीट किया गया है, कलाकारों के मेकअप में करीब तीन-तीन घंटे लग रहे थे। इस गाने को शूट करने में उन्हें लोकेशन्स, कॉस्ट्यूम और ट्रीटमेंट का काफी ध्यान रखना पड़ा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.