IMPPA election : फ़िल्म इंड्रस्ट्री में निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) पर बिहार का कब्ज...
बॉलीवुड

IMPPA election: अभय सिन्हा बने नए प्रेसिडेंट, निशांत उज्जवल भी भारी मतों से जीते

IMPPA election : फ़िल्म इंड्रस्ट्री में निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) पर बिहार का कब्जा हो गया है। IMPPA के चुनाव में अभय सिन्हा ग्रुप का दबदबा देखने को मिला। खुद अभय सिन्हा ने प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज कर बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता केसी बोकाड़िया को हराया। पहली बार IMPPA election में किसी बिहारी ने प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की है। साथ ही अभय सिन्हा ग्रुप से उनके साथ 16 लोग प्राइम मेंबर में चुने गए, जबकि अभय सिन्हा कैम्प से ही एसोसिएट क्लास और टीवी प्रोड्यूसर का चुनाव हुआ है। अब जल्द ही IMPPA की बैठक के बाद सबों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

IMPPA के प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद अभय सिन्हा ने सबों का आभार जताया और कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है कि पहली बार IMPPA जैसी बड़ी संस्था में बिहार का प्रतिनिधित्व मेरे नेतृत्व में व्यापक हुआ है। यह साबित करता है कि बिहार के लोगों का फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कितना योगदान है। हम इस जीत को अपने सभी चाहने वालों और समर्थकों को समर्पित करते हैं। हम सबों के साथ मिलकर बिना भेदभाव IMPPA के मिशन को पूरा करेंगे। यही हमारा संकल्प है। हम इस स्नेह और समर्थन के लिए सबों का आभार व्यक्त करते हैं।

Read also- गोविंदा ने फिर मचाया धमाल, गाना ‘टन टना टन’ हो गया वायरल

आपको बता दें कि IMPPA के चुनाव में अभय सिन्हा प्रेसीडेंट चुने गए तो उनके ही कैम्प से प्राइम मेम्बर के रूप में अशोक पंडित, अतुल पटेल, बाबू भाई थीबा, भरत एन पटेल, घनश्याम तलाविया, हरसुख भाई पटेल, जगदीश बारिया, निशांत उज्जवल, प्रदीप सिंह, राजकुमार पांडे, रत्नाकर कुमार, रोशन सिंह, टीनू वर्मा, विनोद गुप्ता और यूसुफ शेख चुने गए। इसके अलावा अभय सिन्हा कैम्प से एशोसियेट क्लास में  कुक्कू कोहली और सुषमा शिरोमणि को जीत मिली, जबकि टीवी प्रोड्यूसर संजीव सिंह बॉबी ने भी जीत दर्ज की।

 Get Corona update here

 वहीं, निर्माता केसी बोकाड़िया कैम्प का प्राइम मेम्बर खाता भी नहीं खुला, जबकि एशोसियेट क्लास में उनके ग्रुप से अमित बोकाड़िया, रिकू राकेशनाथ और महेंद्र धारीवाल ने जीत दर्ज की. जबकि टीवी प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया कैम्प के मनीष जैन को भी जीत मिली।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.