आर्मी मैन के निजी जिंदगी की कहानी पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म ' रण ' 13 मई यानी कल से बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी...
बॉलीवुड

13 मई को रिलीज होगी काजल राघवानी और आनंद ओझा की भोजपुरी फ़िल्म ‘ रण ‘

आर्मी मैन की निजी जिंदगी पर आधारित है फ़िल्म ‘रण’

आर्मी मैन के निजी जिंदगी की कहानी पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म ‘ रण ‘ 13 मई यानी कल से बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी आज पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान निर्माता अरुण कुमार मिश्रा, निर्देशक चंद्र पंत और अभिनेता आनंद ओझा ने दी। उन्होंने कहा कि ‘रण’ एक्शन से भरपूर फ़िल्म है, जिसमें रोमांस और इमोशन का तड़का भी है। आनंद ओझा इस फ़िल्म में एक आर्मी मेन की भूमिका में हैं, लेकिन फ़िल्म कहानी बॉर्डर की नहीं, बल्कि पर्सनल रिवेंज की है। फ़िल्म में उनकी जोड़ी काजल राघवाणी के साथ है। आनंद ओझा ने कहा कि यह फ़िल्म बेहद खास है। इसलिए सबों से आग्रह है कि कल इसे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।

 निर्देशक चंद्र पंत ने कहा कि रण एक संपूर्ण फ़िल्म है जिसकी भाषा भोजपुरी है जबकि आम भोजपुरी फिल्मों की तरह इसमे लटका झटका नहीं बल्कि एक संवेदनशील फ़िल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, एक्शन फिल्मों के दीवानों को रण के एक्शन में नवीनता दिखेगी। एक मसाला फिल्म का टोटल वैरिएशन इस फिल्म में दर्शको को दिखाई देने वाला है। साथ ही आनंद ओझा और काजल रघवानी की प्यारी केमिस्ट्री भी फिल्म में दर्शकों को आकर्षित करेगी। आपको बता दें कि निर्देशक चंद्र पंत एक जाने माने निर्देशक हैं। मूलतः नेपाल निवासी चंद्र पंत नेपाल और अमेरिका में भी फ़िल्म मेकिंग कर चुके हैं।

Read also- रत्नाकर कुमार की फ़िल्म मायावी में नज़र आएंगे आदित्य अजय ओझा, शूटिंग जून में

 उन्होंने बताया कि निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की यह पहली फ़िल्म है, जबकि इनकी दुसरी फ़िल्म ‘ माही ” भी बनकर तैयार है। उन्होंने बताया कि वे सार्थक व मनोरंजक फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे।  फिल्म में आनंद ओझा, काजल राघवानी और अयाज़ खान, देव सिंह, मनोज टाइगर, सीपी भट्ट, अरुण कुमार मिश्रा  मुख्य भूमिका में हैं।

Get Corona update here

म्यूजिक है दिवंगत धनंजय मिश्रा का जबकि स्टोरी, डायरेक्शन और एक्शन चंद्रपंत का है।  कात्यायान ग्रुप प्रेजेंट्स “रण ” का निर्माण कात्यान फिल्म्स क्रियसंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया। फ़िल्म रण की को प्रोड्यूसर रुचि और कार्यकारी निर्माता हैं, ज्योति दिनेश पांडेय। रण के लेखक मनीष कुमार और पटकथा व संवाद है मनीष किशोर का।  गीतकार वीरेंद्र पांडेय व कुंदन प्रीत हैं।  पीआरओ उदय भगत व रंजन सिन्हा हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.