भोजपुरी सिनेमा में अनोखी कॉन्सेप्ट वाली फिल्म का पहला लुक हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार और अभिनेत्री सपना चौहान की आगामी फिल्म ” करिया मरद गोर मेहरारू ” का पहला लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है। यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म में एक अनोखी कहानी पेश की जाएगी, जहां यश कुमार एक काले रंग के पति की भूमिका में हैं जबकि सपना चौहान एक गोरी महिला के किरदार में नजर आएंगी। यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे अनोखे अंदाज में यश कुमार लेकर आ रहे हैं।
अनोखी कॉन्सेप्ट वाली इस फिल्म को निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म जल्द ही रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद यश कुमार ने कहा, “यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहल है। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और दर्शकों से उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे।” उन्होंने अपने फैंस से फिल्म के लिए आशीर्वाद मांगा।
अभिनेत्री सपना चौहान ने कहा कि फिल्म का लुक देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी धमाकेदार होने वाली है। मैंने पहली बार ऐसी भूमिका निभाई है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
इसे भी पढ़ें- यश कुमार तीन फिल्में चंद्रकांता, करिया मर्द गोर मेहरारू और पराया आप की शूटिंग शुरू
निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती ने बताया कि हमने फिल्म करिया मरद गोर मेहरारू के जरिए समाज में फैले रंगभेद के मुद्दे को हास्य के साथ पेश किया है। यह न सिर्फ मनोरंजन करेगी बल्कि समाज को एक संदेश भी देगी। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे खूब सराहा। कई यूजर्स ने इसे भोजपुरी सिनेमा का नया ट्रेंड सेटर बताया। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में यश कुमार और सपना चौहान के अलावा सबा खान, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, अनिता रावत, प्रिया शुक्ला, प्रिया वर्मा, नीटू यादव, आर्यन गुप्ता, विमलेश वर्मा और शाहिद शम्स भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
One Reply to “फिल्म करिया मरद गोर मेहरारू का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज”