पटना,संवाददाता। फ़ैशन इवेंट्स टीम के सौजन्य से इंटरनेशनल ब्राइडल शो का मेगा ऑडिशन संपन्न हुआ। इंटरनेशनल ब्राइडल शो का आयोजन आगामी 6 मार्च को होना निश्चित है। उससे पहले होटल मगध में इस शो का (मेगा ऑडिशन) रखा गया था। जिसके ज्यूरी मेम्बर में, (मॉडल) श्रेया वर्मा, (एक्टर-मॉडल) अफरीदी सऊद, (मॉडल) आरती अनमोला सिंह, (मॉडल) सुचिता सिंह, (लेखक-निर्देशक) पी. आर्या कुमार रहे।
प्रतिभागियों में कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए इस ऑडिशन में कुल (120) कंटेस्टेंट रहीं, जिनमें कुछ कंटेस्टेंट्स का ऑनलाइन ऑडिशन भी लिया गया। इस शो की (मॉडल्स) प्रतिभागियों ने क्रिसमस एवं न्यू ईयर के थीम पर भी 21 दिसंबर को पटना के यूनीक गार्डन में हो रहे शूट में भाग लिया था। ऑडिशन के इस मौके पर मेकअप पार्टनर प्रियंका, मानवाधिकार बिहार सचिव ‘रिपुराज’ ‘अमित’ भी उपस्थित रहे।
Read also- हाजीपुर में लाल बहादुर शास्त्री की 56 वीं पुण्यतिथि मनाई जीकेसी ने
टीम सहयोगियों में ‘केसरी टाइगर’ शिव जी वेडिंग इवेंट ‘विकास कुमार’ का बेहतर सहयोग मिला। फोटोग्राफी-‘एनके निरंजन कुमार, राहुल कुमार एवं मोगली क्लीकर’ द्वारा किया गया। इंटरनेशनल ब्राइडल शो के सोशल मीडिया हेड अंकित राज थे। फैशन इवेंट्स के डायरेक्टर दीपक कुमार (दीपु राज), ऑर्गेनाइजर एवं मैनेजमेंट हेड कोमल कुमारी के अनुसार इस शो के माध्यम से भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही गई। इसीलिए उन्होंने शो को “ब्राइडल” का ही नाम दिया है।
शो के लिए देश के बेहतरीन डिजायनर्स के आने की संभावना भी है। इसके साथ ही शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें।