जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने आशियाना नगर में सत्य ओमकार फिल्म्स एवं संगीत स्टूडियो का उदघाटन किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ...
बॉलीवुड

विधायक हरिनारायण सिंह ने किया सत्य ओमकार फिल्म्स स्टूडियो का उद्घाटन

पटना, संवाददाता। जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने आशियाना नगर में सत्य ओमकार फिल्म्स स्टूडियो का उदघाटन किया। उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, इससे यहां के तकनीशियनों को तो काम मिलेगा ही, साथ ही कलाकारों को एक मजबूत मंच भी मिलेगा। इसके लिए उन्होंने स्टूडियो प्रबंधन को साधुवाद भी दिया।

Read also प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सुश्री नीतू चन्द्रा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात                                  

 मौके पर सत्य ओमकार फिल्म्स एवं संगीत स्टूडियो के डायरेक्टर शंभु कुमार सिंह ने बताया कि इस स्टूडियो में एक साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। पिछले कुछ वर्षों में भोजपुरी फिल्मों का तेजी से विकास हुआ है। इसे देखते हुए बिहार में अति आधुनिक तकनीकि से लैस एक संगीत स्टूडियो की जरूरत महसूस की जा रही थी। सत्य ओमकार फिल्म्स स्टूडियो इसी कमी को दूर करेगा। इस स्टूडियो में ऑडियो वीडियो से संबंधित हर तरह की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।

Get Corona update here

 इस अवसर पर प्रबंधक रंजीत राउत ने बताया कि इस स्टूडियों में भोजपुरी फिल्मों और सीरियल की डबिंग के साथ साथ यूट्यूब-फिल्म्स, एड फिल्म, शार्ट फिल्म, वीडियो एडिटिंग आदि सभी सुविधा उलब्ध है। अब शूटिंग के बाद फिल्मों की एडिटिंग और डबिंग के लिए यहां के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मुंबई और कोलकाता जाने की जरूरत नहीं होगी। मौके पर उपस्थित कलाकारों ने भी इस स्टूडियो के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के कलाकारों के लिए एक और सशक्त मंच उपलब्ध हो गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.