हरियाणवी गाना ’ मोटे की घरवाली ’ डीजे पर धमाल मचाने के लिए जल्द ही आप लोगों के बीच आने वाला है। जिसकी शूटिंग बेगराजपुर हाईवे पर स्थित ’कुंव...
बॉलीवुड

डीजे पर धमाल मचाने आ रही रही है ‘ मोटे की घरवाली ‘, मुजफ्फरनगर में हुई शूटिंग

मुजफ्फरनगर, संवाददाता। हरियाणवी गाना ’ मोटे की घरवाली ’ डीजे पर धमाल मचाने के लिए जल्द ही आप लोगों के बीच आने वाला है। जिसकी शूटिंग बेगराजपुर हाईवे पर स्थित ’कुंवर देवराज पंवार की हवेली’ के अंदर हुई। इस गाने में हरियाणा की मशहूर कलाकार हिमांशी गोस्वामी ने मुख्य किरदार निभाया है। वैसे तो ये गाना पूरी तरह से हरियाणवी में है, लेकिन इसकी सबसे खास बात ये हैं कि अभिनेत्री हिंमाशी गोस्वामी और फीमेल डांस गुरूप को छोड़कर बाकी सभी कलाकार मुजफ्फरनगर के ही हैं।

  निर्माता, निर्देशक, गायक, अभिनेता, कोरियोग्राफर, मेल डांस गु्रप गुरूप और कैमरा टीम मुजफ्फरनगर के ही हैं। यहां तक कि पूरे गाने की शूटिंग भी मुजफ्फरनगर में ही हुई है, जिसके पीछे निर्माता-निर्देशक का उद्देश्य जिले के प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच देना है।

 म्यूजिक ब्लैक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस हरियाणवी गाने ‘मोटे की घरवाली’ की शूटिंग के लिए पहुंची अभिनेत्री हिमांशी गोस्वामी ने कहा कि इस गाने में प्यार एवं तकरार भरी पति और पत्नी की नोकझोंक को बेहद ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। इस गाने में हिमांशी गोस्वामी अपने हरियाणवी अवतार में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि मुजफ्फरनगर के चलसीना गांव निवासी गोविंद सैनी अभिनेता के रूप् में नज़र आएंगे। किशोर कुमार गोयल के संरक्षण में निर्माता अमित सैनी और निर्देशक विकास सैनी (शामली) ने इस गाने के फिल्मांकन में अपने अनुभव का बेतहरीन प्रदर्शन किया है।

 सोनीपत के विकास सैनी के फीमेल डांस ग्रुप और मुजफ्फरनगर के नोमित बिरला डांस ग्रुप के कलाकारों ने अभिनेत्री एवं अभिनेता के डांस में चार चांद लगा दिए हैं। गाने के लिए अनिकेश विकास है, जो कि मुजफ्फरनगर के ही खेड़ी नावला गांव के रहने वाले है।

  इंडियन आइडिल में पहुंचकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करने वाली फरमानी नाज़ और फरमान नाज़ ने गाने को अपनी मधुर आवाज़ से नवाज़ा है। इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर के ही अनुभवी कैमरामैन घनश्याम दास की टीम ने पूरे गाने का फिल्मांकन कर जान फूंक दी है। पूरे गाने में लाइटिंग की जिम्मेदारी भी धनश्याम दास ने ही निभाई। बड़े-बड़े हरियाणवी गायकों, मॉडल्स और फिल्मों में अपने डिजाइनिंग का लोहा मनवा चुकी जिले के छोटे से कस्बे बघरा की स्नेहा सैनी ने गाने में अभिनय कर रहे अभिनेता-अभिनेत्री समेत पूरी टीम का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है, जबकि डेकोरेशन का जिम्मा राजेश कुमार के कंधों पर थी।

संरक्षक किशोर कुमार गोयल और निर्माता अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाने की शूटिंग का कार्य पूरा हो चुका है। एडिटिंग के बाद जल्द ही मोटे की घरवाली गाना दर्शकों के लिए म्युजिक ब्लैक ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया जाएगा। दोनों ने दावा किया कि मियां-बीवी की नोकझोंक वाला ये गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.