पटना. संवाददाता। यूथ हॉस्टल पटना में आयोजित डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान समारोह में मुंगेर फिल्म डायरेक्टरी का लोकर्पण में दिखा पटना के लोगो में मुंगेर के प्रति सम्मान का भाव। यह डायरेक्टरी देश का पहली ऐसी डायरेक्टरी है, जिसमें किसी एक डिस्ट्रिक के कलाकरों एवं शूटिंग लोकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद है। इसी डायरेक्टरी का लोकर्पण आज पटना में संपन्न हुआ।
इसका लोकर्पण हो पाया बिहार फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन, ट्रस्ट, के अध्यक्ष हीरो राजन कुमार की कड़ी मेहनत और अपने जिला प्रेम की वजह से। इस डायरेक्टरी से बॉलीवुड-हॉलीवुड के फिल्म निर्माता को अब मुंगेर में शूटिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मुंगेर में बिहार के कलाकारों को रोजगार मिलेंगे, खुशहाली आएगी। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर सोनिया सिंह ने इस डायरेक्टरी को एक बेहद उपयोगी और जानकारी वाला बताया।
इसे भी पढ़ें– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई कई विभूतियां
लोकार्पण में पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विकास वैभव, अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह, विनय आदि ने हीरो राजन कुमार को एक सशक्त अभिनेता बताया और कहा बिहार को अपने अभिनेता पुत्र चार्ली चैपलिन पर हमेशा से गर्व है। हीरो राजन कुमार ने मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा आई लव यू मुंगेर।