Rahul Varma
बॉलीवुड

नवादा के कलाकार राहुल वर्मा को सफलता की कमाई मिली


नवादा के कलाकार Rahul Varma को आखिरकार उनकी सफलता की कमाई मिली। अमेरिका में होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल में मिली सफलता के लिए उनकी ट्रॉफी उन्हें मिल गई। आपको बता दें कि Rahul Varma को ये सम्मान 2020 में ही मिलना था पर कोरोना से बिगड़ती हालात और लॉकडाउन के कारण पूरी तैयारी के बावजूद अमेरिका जाने में असफल रहे।

Read also: Ananaya Pandey ने इंटरनेट पर गिराई बिजली

ये सम्मान अमेरिका के वाशिंगटन डीसी मैं वहां के मुखिया के हाथों मिलना था पर कोरोना के कहर के कारण अवॉर्ड फंक्शन को ऑनलाइन किया गया। राहुल वर्मा ने अमेरिका जाने और भारत का मान बढ़ाने के पूरी तैयारी भी कर ली थी पर कोरोना ने वो अवसर छीन लिया.. एक लंबे इंतजार के बाद ये ट्रॉफी अमेरिका से इंडिया पहुंची है। सम्मान को हाथ में पाकर राहुल काफी गदगद हैं ।इस सम्मान को पाकर राहुल के घर में मानो खुशी की लहर हो आसपास के लोग भी मिठाइयां बांट रहे हैं।

ललक में काम करने वाले सभी कलाकार अभिनीत तिवारी, डॉ राहत अली, दयानंद वर्मा और परदे के पीछे पेंटर की भूमिका में अरुण वर्मा, आर्यन, रोशन, अभिषेक प्रजापति, रंजन सिन्हा,राजकमल और राहुल राज साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कामरान को राहुल वर्मा ने बधाई दी है।

बतौर निर्देशक उन्होंने कहा कि सम्मान की घोषणा काफी पहले हो गई थी लोगों को काफी प्यार और सहयोग भी मिला और अब जब ये ट्रॉफी मेरे हाथ पहुंची है यकीन मानिए काम करने के लिए उत्साह को और भी बल मिला है। मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं है बल्किंग नवादा बिहार और भारत के लिए तोहफा है। हमने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा दिखाई बल्कि भारत का डंका बजाया है। राहुल ने आगे कहा कि ये सम्मान मेरे लिए कोई ऑस्कर से कम नहीं है।एक छोटे से शहर में रहकर हमने अपनी मेहनत और लोगों का प्यार पाकर ही यह सफर तय किया यह सम्मान पाने में पूरे नवादा जिले का सहयोग रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल वर्मा को फिल्म के क्षेत्र में कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके है पर ये अवॉर्ड उनके लिए बेहद खास है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.