फिल्म जय-बीरू
बॉलीवुड

25 सितंबर को निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फ़िल्म ‘जय वीरू’- फिलमची भोजपुरी पर

फ़िल्म ‘जय वीरू’ – फिलमची भोजपुरी पर 25 सितंबर को । भोजपुरी पर्दे की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इस शनिवार टेलीविजन पर धमाल मचाएगी। यह होगा फिलमची भोजपुरी टीवी के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में, जहां निरहुआ और आम्रपाली की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म ‘जय वीरू’ का प्रसारण 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे होगा। निरहुआ और आम्रपाली की यह फ़िल्म पर्दे पर धमाल मचा चुकी है, जहां दर्शकों ने फ़िल्म को खूब प्यार दिया। और अब दर्शकों की डिमांड पर ही फिलमची टीवी पर इसका प्रीमियर हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- फिल्म शूटिंग के लिए पलामू माकूल और बेहतर जगह: रवि किशन

 इस बारे में फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने कहा कि फ़िल्म ‘जय वीरू’ एक मसालेदार फ़िल्म है, जिसमें कहानी, एक्शन, इमोशन से लेकर संवाद – गाने तक दर्शकों को आकर्षित करते हैं। इस फिल्म में भोजपुरी स्टार निरहुआ जबरदस्त ऐक्शन सीन करते हुए नजर आये हैं।

इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=HforSbVfidM

फिल्म में दर्शकों को निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री पसंद आएगी। इसके साथ ही फिल्म में हैदराबाद के सुपरस्‍टार मस्‍त अली और निशा सिंह की केमिस्ट्री भी कमाल की है।

इस फिल्म को डायरेक्ट सुब्‍बा राव गोसांग ने किया है। फिल्‍म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मस्‍त अली, निशा सिंह, प्रकाश जैश, आर के मामा, तबर, गोपाल राय, रागिनी,  मंटो और नरेंद्र शर्मा मुख्य किरदार में हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.