बॉलीवुड पार्श्वगायक अल्तमश फरीदी और गायिका पल्लवी सिन्हा का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ मंगलवार को पटना में रिलीज हुआ। यह साई विनायक डॉट फिल्मस...
बॉलीवुड

पल्लवी सिन्हा और अल्तमश फरीदी का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ हुआ रिलीज

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बॉलीवुड पार्श्वगायक अल्तमश फरीदी और गायिका पल्लवी सिन्हा का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ मंगलवार को पटना में रिलीज हुआ। यह साई विनायक डॉट फिल्मस के बैनर तले बना म्यूजिक अलबम है।

‘ओ माही तेरे बिन’ रिलीज होने के बाद गाने की चर्चा करते हुये निर्देशक-अभिनेता कुंदन सिंह ने बताया कि “ओ माही तेरे बिन” गाना देशभक्ति पर आधारित है और देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है। यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और उम्मीद है कि श्रोता इसे बेहद पसंद करेंगे।

 पटना की रहने वाली गायिका पल्लवी सिन्हा ने बताया कि गाने के बोल काफी अच्छे हैं और जब मैंने इस गाने के बारे में पहली बार सुना तो मुझे काफी अच्छा  लगा। अल्तमश फरीदी  जैसे सुप्रसिद्ध गायक के साथ गाना मेरे लिये सपने के पूरा होने जैसा है। उनके साथ गाने का अनुभव बेहद अच्छा रहा। मुझे  उम्मीद है कि लोग इस गीत को पसंद करेंगे और बहुत सारा प्यार देंगे।

अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने बताया कि गाने की शूटिंग बिहार के सोनपुर में हुई है। इस गाने में मैंने शहीद की पत्नी का किरदार निभाया है जो बेहद मार्मिक है। कुंदन सिंह ने गाने का शानदार निर्देशन किया है। उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।

Read also- ..और दुखद खबर आ ही गई, नहीं रहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत

“ओ माही तेरे बिन” के गीत अराफत महमूद और पल्लवी सिन्हा ने लिखा है जबकि संगीत रोजी मुखर्जी का है। गाने में मुख्य भूमिका में कुंदन सिंह और प्रिया सिन्हा के अलावा मंजीत बासु, प्रिंस, नमितेश, आयुष समेत अन्य कलाकार शामिल हैं।

गाने के रिलीज के अवसर पर आरजे बरखा, कार्टूनिस्ट पवन टून ललित कुमार, राजीव रंजन, पवन कुमार, वरूण सिंह और जीकेसी की प्रदेश अधयक्ष डा. नम्रता आनंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.