Pawan Singh
बॉलीवुड

Pawan Singh के फैंस ने सीने पर टैटू के जरिये बनवाई उनकी तस्वीर

  • पवन ने कहा – अगर इसका साइड इफेक्ट हुआ तो मुझे होगी पीड़ा
  • प्यार करें, मगर हर्ट करने वाली हरकत न करें : पवन सिंह

एवरग्रीन पावर स्टार Pawan Singh के प्रति लोगों में दीवानगी कितनी ज्यादा है, अब इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक वे अपने फैंस के दिलोदिमाग पर इस कदर छाए हुए हैं कि उनके फैंस अपने-अपने तरीके से इस दीवानगी का इज़हार करते नज़र आ रहे हैं। ताजा उदाहरण है कि एक लड़के ने Pawan Singh के लिए अपने सीने पर ही उनकी तस्वीर वाली टैटू बनवा ली। इसके बाद यह तस्वीर उसने पवन सिंह को भेजी और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी, जो अब खूब वायरल भी हो रही है।

जब यह फ़ोटो और वीडियो Pawan Singh तक पहुंचा तो वे भावुक हो गए। उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि उनके लिए कोई इतना कष्ट सहेगा और उनकी पूरी की पूरी तस्वीर अपने सीने पर गुदवा लेगा। पवन ने उस युवक की दीवानगी को सलाम जरूर किया, लेकिन ये भी कहा कि आपका प्यार सर आंखों पर। आपने हमें बनाया है। इसलिए आप हमें प्यार करिये जितनी दिल चाहे, लेकिन ऐसा कुछ न करिये जिससे आपको तकलीफ हो। अगर आप दर्द में रहेंगे तो मुझे भी दर्द होगा। हम आपकी भावना का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर आपके शरीर पर टैटू का कोई साइड इफेक्ट हुआ, तो मुझे आपसे ज्यादा पीड़ा होगी। इसलिए अगर आप हमसे सच्ची मोहब्बत करते हैं तो ध्यान रखें कि आपको भी कष्ट न हो। क्योंकि आप हैं, तभी हम भी हैं। आपने जो मेरे लिए किया, उसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। आप हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखें।

Read Also: Surendra Kishore के खिलाफ श्याम रजक की टिप्पणी ओछी मानसिकता का प्रतीक- मनोज मनु

आपको बता दें कि Pawan Singh इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं। यही वजह है कि उनका हर प्रोजेक्ट खूब वायरल हो रहा है। उनके गाने एक दिन में मिलियन क्लब में शामिल हो रहे हैं, तो उनकी फिल्मों की शूटिंग लंदन तक में हो रही है।

Get latest updates on Corona

ऐसे में उनके फैंस की दीवानगी उनके लिए बढ़ना तो लाजमी है। तभी उनके फैंस कभी उनके लिए गाना गा रहे हैं, कभी व्हील चेयर रिक्शा से सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर उनसे मिलने आरा चले आते हैं और अब इस फैन्स ने अपने सीने पर ही Pawan Singh की तस्वीर का टैटू बनवा लिया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.