pawan singh
बॉलीवुड

पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए पवन कहा – Miss You Papa

दुनियाभर में अपनी गायकी का लोहा मनवाने वाले पावर स्टार pawan singh का एक इंस्टाग्राम पोस्ट अचानक खूब वायरल हो रहा है, जो उन्होंने अपने पिता को लेकर किया है। इस पोस्ट में पवन सिंह बेहद भावुक नज़र आये हैं और पिता को याद करते दिखे हैं। दरअसल कल पवन सिंह के पिता की पुण्यतिथि थी, जिस अवसर पर उन्होंने अपने पिता जी को याद करते हुए लिखा कि आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है, भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे। miss you papa.

Read Also: भारत का प्रथम भोजपुरी डिजिटल जंक्शन हुआ लॉन्च

pawan singh का यह पोस्ट खूब वायरल भी हो गया और उनके फैंस ने भी pawan singh के पिता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की। पवन ने इस अवसर पर धर्मा फ़िल्म के सेट पर फ़िल्म की पूरी यूनिट के साथ अयोध्या में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उनके घर मे पूजा भी रखी गयी थी, जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए। सभी भावुक थे। आपको बता दें कि बता दें पवन तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सन 2017 में उनके पिता रामाशंकर सिंह का निधन हो गया था, जिसका गहरा प्रभाव पवन सिंह पर पड़ा था। उनके पिता का निधन आरा के पकडी स्थित घर पर हुआ था और उनके पैतृक गांव जोकहरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

बता दें pawan singh लगभग पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री के हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों पवन सिंह के गानों का जलवा न सिर्फ यूपी बिहार में बल्कि दुनियाभर में खूब चल रहा है। उनका गाना पुदीना ए हसीना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो पायल देव के साथ बारिश गाना भी लगातार वायरल हो रहा है। इसके अलावा सावन में भी पवन सिंह के गानों की धूम खूब देखने को मिल रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.