डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा जैसी क्लास फिल्मों से अपनी छवि बना चुके निर्माता भोजपुरी शोमैन प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में अब पावर स्टार पवन ...
बॉलीवुड

भोजपुरी शोमैन प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में पवन सिंह लेंगे एंट्री,फ़ोटो वायरल

डमरू, राजतिलक, लिट्टी चोखा जैसी क्लास फिल्मों से अपनी छवि बना चुके निर्माता भोजपुरी शोमैन प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में अब पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री हो सकती है। दोनों हाल ही में साथ नज़र आये हैं और उनकी फोटो वायरल हो रही है। दोनों की नजदीकियां भोजपुरी इंडस्ट्री में नए समीकरण का संकेत दे रहे हैं। प्रदीप के शर्मा की फिल्मों में प्रमुखता से खेसारीलाल यादव ही नज़र आये हैं। जबकि सबको मालूम है कि पवन सिंह और खेसारीलाल यादव में 36 के आंकड़ा हैं।

 ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि प्रदीप के शर्मा के कैम्प पवन सिंह की एंट्री बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला सकती है। यूं तो प्रदीप के शर्मा की आने वाली फिल्में आशिकी, सबका बाप अंगूठा छाप और विधाता है। लेकिन कहा ये जा रहा है कि प्रदीप के शर्मा जल्द ही पवन सिंह को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं। तो क्या पवन की एंट्री से खेसारीलाल यादव प्रदीप के शर्मा के कैम्प से बाहर होंगे। ये फिलहाल सवाल है, लेकिन प्रदीप के शर्मा का मानना है कि वे अपनी फिल्मों में प्रयोगधर्मी रहे हैं। दर्शकों के सामने हर फिल्म से एक ट्रेंड सेट करना उनकी यूएसपी है।

Read also – खेसारीलाल-अक्षरा सिंह की बादशाह के मेगा हिट पानी पानी का भोजपुरी वर्जन रिलीज

 यही वजह है कि प्रदीप के शर्मा ने, भोजपुरी सिनेमा को नया विजन दिया। उनकी फिल्में आज कोई भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेझिझक देख सकता है। भोजपुरी सिनेमा जिस चीज से बदनाम हुआ करती थी, उन्होंने उसे पीछे छोड़ इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों का रास्ता तैयार किया। इसमें उनको साथ मिला खेसारीलाल यादव का। वे निरहुआ के साथ भी फ़िल्म कर रहे हैं और अब पवन सिंह के साथ वायरल तस्वीर भी इस बात की ओर इशारा करती है कि जल्द ही दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.