बॉलीवुड की मशहूर और चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत के शो Lock Upp (लॉक अपमें) अब पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी दिखेंगी। और पूनम के आने सेदर्शकों को यह उम्मीद बन रही है कि शो में हंगामा और धमाल देखने देखने को मिलेगा। खास बात है कि अपनी बोल्ड तसवीरों को लेकर पूनम अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वो अपने पति सैम से अलग होने के कारण भी हेडलाइन बनीं थी।
Read also- कदम कदम पर लाखों छल, भीड़ बहुत है धीरे चल :शिव नारायण सिंह
कंगना रनौत के शो Lock Upp (लॉक अप) में निशा रावल और मुनव्वर फारूकी का नाम फाइनल पहले से ही फाइनल है। इन दोनों का प्रोमो वीडियो पहले ही दर्शक देख चुके हैं। अब पूनम पांडे का भी वीडियो सामने आ गया है। जारी वीडियो में पूनम ऑरेंज कलर के जंपसूट में दिखती हैं। तभी कंगना रनौत आती है और पूनम को हथकड़ी लगाती हैं। माना जा रहा है कि पूनम शो की तीसरे नंबर की कैदी हैं।पूनम पांडे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं।
फिल्म नशा से बॉलीवुड में इन्होंने डेब्यू किया था। इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटो के लिए भी वो जानी जाती हैं। पूनम की हॉट अदाएं दर्शकों को उनका फैंस बना देती है। पूनम की शादी 2020 में सैम बॉम्बे के साथ हुई थी। लेकिन हनीमून पर ही दोनों के बीच मारपीट की खबर आई। बताय जात है कि अब दोनों अलग अलग रहते हैं।