चेयरमेन भूषण कुमार से पायल देव के साथ मिलकर स्टार पवन सिंह ने दिया धमाका करने का संकेत। हिंदी व भोजपुरी गानों के रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार प...
बॉलीवुड

पावर स्टार पवन सिंह ने फिर खींचा लकीर, टी  सीरीज के लिए अब गायेंगे गाना 

चेयरमेन भूषण कुमार से पायल देव के साथ मिलकर स्टार पवन सिंह ने दिया धमाका करने का संकेत। हिंदी व भोजपुरी गानों के रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह ने एक और बड़ी लकीर खींच दी है। वे अब जल्द ही टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम में नज़र आएंगे। ये खबर सौ आने पक्की है। ये बात उस तस्वीर के हवाले से की जा रही हैं, जिसमें  आज भारतीय म्यूजिक वर्ल्ड की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी में से एक टी-सीरीज के दफ्तर में उसके चेयरमेन भूषण कुमार और पवन सिंह साथ नज़र आ रहे हैं। Read also-फ्लोर पर आई भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा की फ़िल्म ‘अफसर बिटिया’, शूटिंग शुरू

उनके साथ हैं म्यूजिक सेंशेसन पायल देव, जिनके साथ पवन की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता रहा है। जानकारों का कहना है कि यह तो होना ही था। आखिर पवन सिंह इन दिनों बॉलीवुड में भोजपुरी के चहेते स्टार हैं। यह भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है कि पवन सिंह टी-सीरीज जैसे प्लेटफार्म के लिए गाना गायेंगे। पवन सिंह का ओहरा दिन-ब-दिन भोजपुरी इंडस्ट्री में व्यापक हो रहा है। इनके गाने देखते ही देखते मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी पवन सिंह के सिंगिंग का अपना फैन बेस है, जिसकी ओर अब बॉलीवुड इंडस्ट्री बखूबी आकर्षित नजर आती है।

Get Corona update here

 बहरहाल, अपनी इस मुलाकात पर पवन ने कहा कि ऑडियंस के प्यार और आशीर्वाद ने मुझे यहाँ तक पहुँचाया है। टी-सीरिज जितना मेरे लिए ख़ुशी की बात है उतना ही मुझे पसंद करने वालों के लिए। इसलिए जरा सा इंतजार कीजिये। कुछ धमाकेदार ही लेकर आऊंगा।  ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि टी-सीरीज में पवन सिंह की एंट्री क्या रंग लाती है और लोगों को वह कितना पसंद आएगी।

 

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.