जाने माने फिल्मकार प्रकाश भारद्वाज बिहार की माटी से जुड़े कलाकारो को लेकर इन दिनो फिल्म वर्गमूल बना रहे हैं।बेगूसराय, बिहार के मूल निवासी...
बॉलीवुड

बक्सर में वर्गमूल की शूटिंग करने पहुंचे प्रकाश भारद्वाज, बिहारी कलाकारों को अवसर

पटना,संवाददाता: जाने माने फिल्मकार प्रकाश भारद्वाज बिहार की माटी से जुड़े कलाकारो को लेकर इन दिनो फिल्म वर्गमूल बना रहे हैं।बेगूसराय, बिहार के मूल निवासी फिल्मकार प्रकाश भारद्वाज इन दिनों बक्सर में वर्गमूल की शूटिंग करने आये हैं। वर्गमूल में सत्यकाम आनंद,शिवांक चौधरी की मुख्य भूमिका है। प्रकाश भारद्वाज फिल्म वर्गमूल अजय कुमार के साथ मिलकर बना रहे हैं, जबकि दीपक असर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

 फिल्म वर्गमूल ओटीटी प्लेटफार्म के लिये बनायी जा रही है। अनुराग कश्यप और प्रकाश झा की निर्देशन शैली से प्रभावित प्रकाश ने मॉस्टर ऑफ सिनेमा की डिग्री हासिल की है।

Read also- फिल्म ऑपरेशन मेफेयर में दिखेगा वेदिका दत्त का जादू  

श्री भारद्वाज वर्ष 2011से वर्ष 2013 तक हंगामा डॉट कॉम में कंटेट हेड के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होने नेक्सट इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। इसी बैनर के  तहत उन्होने करीब 200 फिल्मों की मार्केटिंग की। उन्होंने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया हैंडल किया है। उन्होंने सोनी म्यूजिक, धर्मा, रिलायंस और पैनोरमा स्टूडियो के साथ भी काम किया है। उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसीरीज सारे जहां से अच्छा का निर्माण किया, जिसे प्रकाश झा ने होस्ट किया। इसके बाद प्रकाश भारद्वाज ने मधु साह और अनिल जार्ज को लेकर एक फिल्म निर्देशित की। हालांति इसके प्रदर्शित होने का अभी इंतजार है।

इसे भी पढ़ें-जंगली जानवरों की तस्करी पर बन रही है उड़िया फिल्म बाघा बाजारी Dance Of Tiger

 प्रकाशने बताया कि फिल्म वर्गमूल में बिहार से जुड़े कलाकार और प्रोडक्शन से जुड़े लोगों को मौका दिया गया गया है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही तीन फिल्में बनाने जा रहे हैं, जिनकी शूटिंग नवंबर में उत्तर प्रदेश में शुरू होगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.