हॉलीवुड के तर्ज पर देश के कलाकारों के लिए रवि किशन ने मांगी रॉयलिटी।गोरखपुर के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रवि किशन ने हॉलीवुड के तर्जपर देश के...
बॉलीवुड

रवि किशन ने सदन में देश के फिल्‍म कलाकारों के लिए रॉयलिटी की उठाई आवाज

हॉलीवुड के तर्ज पर देश के कलाकारों के लिए रवि किशन ने मांगी रॉयलिटी। नईदिल्ली, संवाददाता। गोरखपुर के सांसद और फिल्‍म अभिनेता रवि किशन ने हॉलीवुड के तर्ज पर देश के तमाम फिल्‍म कलाकारों के लिए रॉयलिटी दिए जाने की आवाज उठाई। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश में सिनेमा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ। लेकिन आज मैं सदन के माध्‍यम से अपनी सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि हॉलीवुड की तरह यहां भी रॉयलिटी सिस्‍टम लागू किया जाए। यानी जब भी किसी कलाकार की फिल्‍में रिलीज होने के बाद फिर से कहीं प्रदर्शित होती है, तो उसके लिए कलाकारों को रॉयलिटी मिले। ताकि उन्‍हें एक सहारा मिले। ऐसा हॉलीवुड और चीन में भी होता है।

  रवि किशन ने पूर्व मंत्री अरूण जेटली और सुषमा स्‍वराज को याद करते हुए कहा कि उन्‍होंने देश के सिंगर और लिरिक्‍स रायटर के लिए रॉललिटी की पहल की थी। आज उन्‍हें रॉयलिटी मिल रही है, जिससे पूरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री उनका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का शुक्रगुजार है।

इसे भी पढ़ें –पल्लवी सिन्हा और अल्तमश फरीदी का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ हुआ रिलीज

रवि किशन ने कहा कि इसी तरह आज सिनेमा इंडस्‍ट्री की ओर से सदन के माध्‍यम से प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि देश के तमाम कलाकारों के लिए चाहे वो बॉलीवुड हो, या कोई क्षेत्रीय भाषा की फिल्‍मों के कलाकार उनके लिए रॉयलिटी सिस्‍टम शुरू करें और रॉयलिटी तय करें

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.