राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक : रावत देव गोस्वामी । बॉलीवुड अभिनेता रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी एल्बम "उन्हें इश्क हो जाए" जल्...
बॉलीवुड

रावत देव गोस्वामी की सूफी एल्बम “उन्हें इश्क हो जाए” जल्द होगी रिलीज

राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक : रावत देव गोस्वामी बॉलीवुड अभिनेता रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी एल्बम “उन्हें इश्क हो जाए” जल्द ही रिलीज होगी। सूफी गानों से लबरेज इस एल्बम के गानों की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, ओसियां समेत विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। जहाँ गाने में राजस्थान की कलाकृति एवं प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया है। गाने में दर्शकों को राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक देखने को मिलेगी।

read also-कोरोना काल में दिक्कतों के बाद भी हार नहीं मानी गायिका शिल्पी सक्सेना

मशहूर सूफी सिंगर भुटेश जिना के सुमधुर आवाज से सजी “उन्हें इश्क हो जाए” एल्बम की मुख्य भूमिका में एक्टर रावत देव व मॉडल मुस्कान सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। लिरिक्स व कंपोजीशन रावत देव का है। निर्देशक नरेंद्र सिंह चौहान, संगीत हरीश मेलन व मयंक पंवार, डीओपी मुकेश जांगिड़, मेकप बिंदु, पोस्ट प्रोडक्शन अमजद खान, एडिटर- कुलवंत प्रजापत और पीआरओ संत कुमार गोस्वामी हैं।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के एक छोटे गांव से निकलकर बॉलीवुड में अभिनेता रावत देव गोस्वामी को सलमान खान अभिनीत फिल्म “बजरंगी भाई जान” से पहचान मिली। रावत देव गोस्वामी ने अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत राजस्थानी, हिंदी एल्बम समेत बॉलीवुड में काम कर कृतिमान स्थापित की है। उनकी राजस्थानी फिल्म dug dug टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.