मुंबई, संवाददाता।बॉलीवुड की युवा गीतकार Saveri Verma का नया गाना छाप तिलक आज रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में Saveri Verma महिला गीतकारों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले 1-2 वर्षो में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक के हर दूसरे गाने में सावेरी वर्मा के लिरिक्स दिखायी देते रहे हैं।
Read Also: तेजस्वी को सत्ता की छटपटाहट :Jitan Ram Manjhi
इसी शृंखला में Saveri Verma का नया गाना ‘छाप तिलक’ आज रिलीज हो गया है। छाप तिलक एक वेडिंग सोंग है, जिसका संगीत श्रेयस पुराणिक ने दिया है जबकि राहुल वैद्य और पलक मुच्छल ने पार्श्वगायन किया है। छाप तिलक रिलीज होते ही वायरल हो गया है।
Saveri Verma ने बताया कि जब मुझे संगीतकार श्रेयस ने इस गाने के बारे में बात करने के लिये बुलाया और कॉन्सेप्ट समझाया कि यह एक शादी का गाना है और इसमें हमको एक भी शब्द पंजाबी नहीं चाहिए और गाने का हुक छाप तिलक पे आएगा तो मुझे ये कॉन्सेप्ट बहुत ही पसंद आया था।
Saveri Verma ने बताया कि छाप तिलक गाने को उत्तर प्रदेश का फोक रंग दिया गया है। गाने में कई लाइव इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया।जिस वजह से यह गाना बेहतरीन बना है। उम्मीद करती हूँ कि जिस तरह श्रोताओं ने मेरे पिछले गानों को पसंद किया है और अपना प्यार दिया, उसी तरह छाप तिलक गाना भी लोगों को बेहद पसंद आयेगा।