बिहारी निर्देशक मनीष किशोर ने शुरु की फिल्म मिसेस फलानी। नौ अलग-अलग कहानियों को पिरो कर बनने वाली बॉलीवुड फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग छत्...
बॉलीवुड

बिहार के निर्देशक मनीष किशोर और स्वरा भास्कर की फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग शुरू

बिहारी निर्देशक मनीष किशोर ने शुरु की फिल्म मिसेस फलानी। नौ अलग-अलग कहानियों को पिरो कर बनने वाली बॉलीवुड फिल्म मिसेस फलानी की शूटिंग छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई। इस फिल्म के निर्देशक बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले मनीष किशोर हैं। उनके साथ फिल्म में लीड रोल निभा रही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद रही। साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य सलाहकार गौरव द्विवेदी और रायपुर शहर के मेयर एजाज ढेबर की गरिमामय उपस्थिति थे। सबों ने सराहना करते हुए फिल्म की कामयाबी की कामना की।

 थ्री एरोज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म मिसेस फलानी को लेकर निर्देशक मनीष किशोर ने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ संदेशप्रद भी है। फिल्म की सभी कहानियां सामाजिक ताने-बाने में रची बसी है। इसके माध्यम से संदेश देने की भी कोशिश की गई है। हमने इस फिल्म में लीड अभिनेत्री के रूप में स्वरा भास्कर को कास्ट किया है। स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वह हमारी इस फिल्म की कहानी में फिट बैठती हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की सभी 9 कहानियों में स्वरा की दमदार उपस्थिति देखने को मिलेगी।

 मनीष किशोर इस फिल्म से पहले कई मशहूर टीवी शोज का लेखन और निर्माण भी कर चुके हैं, जबकि शर्मन जोशी अभिनीत फिल्म काशी: इन सर्च आफ गंगा, उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ स्टारर फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद का लेखन और निर्माण भी किया, जो इस साल जल्द ही सिनेमाघरों में होगी।

इसे भी पढ़ें-मैरी के ‘तिलवा’ पर आया अरविंद अकेला कल्लू का दिल, मच गया बवाल

 फिल्म मिसेस फलानी की भूमिका कर रही स्वरा भास्कर इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका होगा जब स्वरा भास्कर अपनी किसी फिल्म में नौ अलग-अलग किरदार में नजर आएंगी। वो कहती हैं कि अमूमन फिल्मों में आप लोगों ने डबल रोल देखा होगा। लेकिन मुझे एक ही फिल्म में 9 अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, जो खुद मेरे लिए अविश्वसनीय है। लेकिन मैं इसे एक चैलेंज के रूप में ले रही हूं। उम्मीद है कि मेरा किरदार आप सभी को पसंद भी आएगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.