नेशनल अवार्ड प्राप्त मैथिली फ़िल्म ‘मिथिला मखान’ के निर्देशक नितिन चंद्रा एक बार फिर से नई फिल्म ‘जैक्सन हॉल्ट’ लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूटिंग आज ब्राह्मोतरा, मधुबनी में उगना महादेव के आस-पास के खूबसूरत लोकेशन पर भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्माण भी मैथिली भाषा में हो रहा है, जिसमें एक बार फिर से कांति प्रकाश झा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Read also- स्टूडियो वर्चुअल वर्ल्ड की फ़िल्म “जुदा होके भी” का मोशन पोस्टर लांच
कांति प्रकाश झा के साथ दुर्गेश कुमार, निश्छल अभिषेक, राम बहादुर रेणु भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण चंपारण टॉकीज के बैनर तले हो रहा है। फ़िल्म की निर्माता हॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा एवं नितिन चंद्रा हैं। उम्मीद की जा रही है कि जैक्सन हाल्ट मैथिली फिल्म इंडस्ट्री को एक नया आयाम देने वाली फिल्म होगी और इंडस्ट्री को इससे गति मिलेगी। वैसे भी नीतू चंद्रा एवं नितिन चंद्रा इंडस्ट्री के जाने माने और अनुभवी नाम हैं। इसका लाभ भी इस फिल्म को मिलेगा।
राम बहादुर रेणु भी इंडस्ट्री के एक स्थापित नाम हैं। एनएसडी पासआउट तो हैं ही, साथ में मैथिली और मिथिला से जुडे हैं। खास बात यह भी है कि एनएसडी ज्वाइन करने से पहले वो मैथिली रंगमंच से जुड़े रहे हैं और पटना में रहकर विभिन्न संस्थाओं से जुड़ कर मैथिली नाटक करते रहे हैं।