श्रुति राव हुईं सम्मानित। वाराणसी, संवाददाता। भगवान शिव की नगरी मोक्षदायनी काशी (वाराणसी) में आयोजित काशी फिल्म महोत्सव में खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ की हिरोइन श्रुति राव को सम्मानित किया गया। अभिनेत्री श्रुति राव को यह खास सम्मान सिनेमा के क्षेत्र में लगातार बेहतर योगदान देते रहने के लिए दिया गया। श्रुति को यह सम्मान कई केंद्रीय मंत्री,राज्य सरकार के मंत्री व सांसद विधायकों की उपस्थित में दिया गया। मौके पर रीवा
किशन और अंजना सिंह जैसी दिग्गज अभिनेत्रियां मौजूद रहीं।
आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर काशी फिल्म महोत्सव को विश्व पटल पर स्थापित करने की एक शुरुआत की गई है। इसी में श्रुति राव को उनके अभिनय के लिए सम्मानित किया गया है
सम्मान पाकर श्रुति राव बेहद खुश नजर आईं। मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर भी किया और कहा अगर आपके काम को सम्मान मिला है तो खुशी तो होती ही है साथ ही आत्म संतुष्टी मिलती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।कोई भी सम्मान मिलने के बाद काम के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और साथ ही और बेहतर काम करने की प्रेरणा भी मिलती है।