अनिल मिश्रा बेला रचित गीत ‘का होई माई बाप के‘ 15 जनवरी के अवसर पर रिलीज होगा।अनिल मिश्रा बेला ने बताया कि बेटे के द्वारा ठुकराए...
बॉलीवुड

15 जनवरी को रिलीज होगा गाना ‘का होई माई बाप के‘

’पटना,संवाददाता। अनिल मिश्रा बेला रचित गीत ‘का होई माई बाप के‘ 15 जनवरी के अवसर पर रिलीज होगा।अनिल मिश्रा बेला ने बताया कि बेटे के द्वारा ठुकराए जाने पर एक माँ-बाप के दिल पर क्या बितती है। उसी दर्द कोगीत ‘का होई माई बाप के’ बयां करती है।

बाप जब अपना सारा जमापूँजी बेटों पर लुटा देता है और बेटे अपने माँ बाप को नजर अंदाज करके छोड़ देते हैं दर-दर भटकने के लिये, तब जो माँ-बाप के दिल पर बितती है, उसी दर्द की आवाज है ये गीत। उन्होंने बताया कि यह गीत एक संदेश देती है, उन बेटों को जिन्हें कभी पाल-पोस कर मां-बाप काबिल बनाते हैं। वही बेटा जब बीबी के कहने पर अपने माँ-बाप को छोड़ता है तो एक स्वाभिमानी बाप क्या करता है। इस गीत के माध्यम से यही बताया गया है।

Read also-मकर संक्रांति पर विशेषः भारत में मकर संक्रांति पर होती है पतंगबाजी

     गौरतलब है कि का होई माई बाप के गीत को छोटु राऊत ने संगीत से सजाया है, जबकि इसे रंजीत कुमार सिंह और पुनिता प्रिये ने गाया है। निर्देशक रंजीत कुमार सिंह है। निर्माता कृष फिल्मस क्रियेशन हैं। विशेष सहयोग अशोक तिवारी का है। इस गीत में रंजीत कुमार सिंह,निशा तिवारी,राजेश मिश्रा, रितु चौहान, सावन सिंह, दिव्या मलहोत्रा ने अभिनय किया है जबकि इसके डीओपी पंकज रॉय, हैं।

Get Corona update here

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.