Sunny Leone
बॉलीवुड

Sunny Leone ने किये अपनी जिंदगी के 40 साल पूरे, मेडिकल क्षेत्र में बनान चाहती थी अपना भविष्य

Sunny Leone एक ऐसा वयक्तित्व जिसे आप या हम एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं पर बहुत ही काम लोग ये जानते हैं कि कभी एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी Sunny Leone नर्स बन कर लोगों कि सेवा करने की चाह रखा करती थी। Sunny Leone किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शुरुआती सफर चाहे चाहे जैसा भी रहा हो, लेकिन अब वह बॉलीवुड की जानी पहचानी स्टार है। बॉलीवुड फिल्मों और गानों में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सनी लियोनी 13 मई 1981 में पैदा हुईं.सनी का असली नाम करनजीत कौर (Karenjit Kaur) है। सनी लियोनी इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमितों की मदद भी कर रही है। हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है कि कोरोना की जंग लड़ रहे लोगों के लिए एक बेड का इंतजाम करने में जुटी है।

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सनी मशहूर पोर्न एक्ट्रेस थीं। सनी लियोनी ने सन 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा. सनी लियोनी की जिंदगी की सच्चाई 2018-19 में आई वेब सीरीज ‘करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ से सामने आई, इस वेब सीरीज से ही पता चला कि सनी ने करीब 50 एडल्ट फिल्मों में काम किया. मात्र 19 साल की उम्र में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था।
एडल्ट फिल्मों में काम करने के अलावा सनी जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम भी करती थीं ताकि खर्च के लिए पैसे जुगाड़ सकें. मजबूरी में एडल्ट फिल्में करने वाली सनी की दिली इच्छा नर्स बनने की थी।

मीडिया से बात करते हुए सनी बता चुकी हैं कि ‘एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने की वजह से लोगों ने मेरे बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर दिया था। इस चीज का मेरे जीवन पर बुरा असर पड़ा। मैं अंदर से टूट गई थी. मेरे परिवार वालों ने मुझे और मेरे भाई को हर बुराई से बचाने की कोशिश की।हालांकि एडल्ट इंडस्ट्री से निकलने के लिए मेरे घर वालों ने कभी मुझे फोर्स नहीं किया’. बावजूद इसके अपनी जिंदगी से सनी को कोई शिकायत नहीं है।

फिलहाल सनी लियोनी अपनी प्यारी सी फैमिली के साथ बेहतर जिंदगी बिता रही हैं. सनी और उनके हस्बैंड ने निशा कौर नामक बेबी गर्ल को गोद लिया है. इसके अलावा सनी सेरोगेसी से दो जुड़वा बेटों की मम्मी हैं।

सनी लियोनी की बॉलीवुड में करियर की तो रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के अलावा एमटीवी शो ‘स्पिल्टविला’ की होस्ट रह चुकी हैं. ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्में कर चुकीं हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.