सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाली फिल्मों की एक लंबी फेहरिस्त है। यही वजह है कि सनातन को लेकर सकारात्मक फिल्मों की कमी हमेशा से दर्शकों को खलती रही है। लेकिन अब इस कमी को दूर करने वाली और सनातन को उसी के तरीके से व्याख्यायित करने वाली बोलो हर हर शंभू का निर्माण भव्य तरीके से शुरू हो रहा है। इसके सात गाने की रिकार्डिंग भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि सनातन प्रमियों के लिए यह एक तोहफा ही होगा।
मुंबई ब्यूरो। सनातन प्रेमी सिने दर्शकों को जल्द ही मिलेगा बोलो हर हर शंभू फिल्म का तोहफा। जी हां, फिल्म बोलो हर हर शंभू के लिए सात गानों की रिकार्डिंग हो चुकी है। इसका मुर्हूत भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इस फिल्म में सनातन धर्म की विशेषता और खूबसूरती को बड़े ही रोचक और खूबसूरत ढंग से फिल्माया जाना है। लेखक- निर्देशक रवि भाटिया भव्य स्तर पर फिल्म ‘बोलो हर हर शंभू’ का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सात गीत हैं।
अरुण बक्शी, विनीत सिंह, अबोली गिरहे और मनोज मिश्रा के गाए गीत को फिल्म के लेखक- निर्देशक रवि भाटिया ने खुद लिखे हैं, जबकि फिल्म के अन्य गीत योगेश त्रिपाठी, अजय शंकर और रवि जैन ने लिखे हैं।
यत्र प्रोडक्शंस लखनऊ के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता योगेश त्रिपाठी और फिल्म की सह- निर्माता अंजली सिंह हैं। दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के 100 साल के इतिहास में अभी तक कोई ऐसी फिल्म नहीं बनी है, जिसमे सनातन धर्म की विशेषता और सुंदरता के बारे में बताया गया हो।
इस फिल्म में सनातन धर्म की सुंदरता और विशेषता को बहुत ही मनोरंजन तरीके से पेश किया जाएगा। जिससे लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ सनातन को लेकर सही मार्गदर्शन भी मिल सके।
इसे भी पढ़ें- “डीएफओ” बने अभिनेता यश कुमार , जाएंगे रोहतास के बीहड़ में !
सनातन धर्म की विशेषता और सुंदरता पर भव्य स्तर पर बनने जा रही इस फिल्म के लिए अरुण बक्शी और देवेंद्र दोडके का चयन हो गया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन चल रहा है। फिल्म की शूटिंग अगस्त से उत्तर प्रदेश के काशी,मथुरा,अयोध्या,लखनऊ व अन्य सारे तीर्थ स्थानों पर की जाएगी।