Babu saheb ke phera
बॉलीवुड

पावर स्टार पवन सिंह के छोटे भाई रितिक सिंह का गाना ‘Babu saheb ke phera’ हुआ वायरल

बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभान अल्लाह। ये कहावत इन दिनों भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर खूब फिट बैठ रही है, क्योंकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके गाने तो खूब धमाल मचा ही रहे हैं और अब उनके छोटे भाई रितिक सिंह भी अपने गानों से लोगों का मन मोह रहे हैं। रितिक का नया गाना ‘Babu saheb ke phera’ रिलीज हुआ है, जो अब वायरल हो रहा है।

रितिक ने यह गाना भोजपुरी की वेल नोन वॉइस अंतरा सिंह के साथ प्लेबैक किया, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Read Also: आज शाम GKC के वित्तीय सलाहकार बतायेंगे शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स

लोक गीत जॉनर के इस गाने का लिरिक्स विशाल सिंह ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक दीपक दिलकश का है। गाना ‘Babu saheb ke phera’ DRS म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को लेकर रितिक सिंह बेहद उत्साहित हैं और कहते हैं कि पवन सिंह उनके आर्दश हैं और अजित सिंह का आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहा है।अजित सिंह , पवन सिंह के चाचा हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर पवन ने भी लोक गायिकी की शुरुआत की थी।

Get latest updates on Corona

रितिक कहते हैं कि पवन सिंह आज मेरे ही नहीं कई सारे कलाकारों के आदर्श हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि वे मेरे भाई है।उन्होंने ‘Babu saheb ke phera’ गाना को लेकर कहा कि यह लोकगीत है, जिसे आज के समय के अनुसार हमने बनाया है। मुझे ये गाना करके बहुत मजा आया, लेकिन अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है। इसलिए भोजपुरी के तमाम श्रोताओं से आग्रह है कि आप मेरे गाने को जरूर सुनें। हमारी कोशिश और भी बेहतर करने की होगी। आपके प्यार और आशीर्वाद से ही हम और अच्छे गाने लेकर आपके बीच आते रहेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.