पटना, संवाददाता।अभिनेता विक्रांत चौहान की शॉर्ट फिल्म ‘चंडिका’ रिलीज हो गई है। चंडिका कहानी है दुर्गा पूजा में माता का रूप ग्रहण करने वाली दो लड़कियां नम्रता और आरती की। जिनपर बुरी नजर शुरू से ही तीन लड़कों फैज़ल, विजय, और सौरभ की होती है। सौरभ शुरू में ही आरती को घूर रहा होता है लेकिन आरती डर जाती है और वो अपनी दोस्त नम्रता को बताती है। नम्रता जहां निडर, मुसीबतों से लड़ने वाली लड़की है, वहीं आरती ख़ुद के भी हक़ के लिए बोल तक नहीं पाती है।
फिल्म में दिखाया गया है कि आरती दरिंदगी का शिकार हो जाती है, लेकिन नम्रता जो अपने लिए लड़ना जानती है वो लड़की दरिंदे को मौत के घाट उतार देती है। इस फिल्म में दिखाया गया सबसे ज़रूरी बात ये है कि जिनकी सोच गंदी है उनका कोई मजहब नहीं होता।
Read also- 26 मार्च को नयी दिल्ली में होगा जीकेसी महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह
फ़िल्म के अभिनेता विक्रांत चौहान ने बताया कि साल 2020 के दशहरे में लगातार शूटिंग कर के बहुत ही कम रिसोर्सेस में शॉर्टफिल्म “चंडिका” की शूटिंग बेगूसराय के असल दशहरा के मेले और पंडाल में की गई थी। जिसमें कि काफी मुश्किलें आईं। पर निर्देशक के तौर पर प्रशांत ने प्रभावित किया है। उम्मीद है, जल्द ही साथ में दूसरा काम के तौर पर फीचर फिल्म भी करेंगे।
फ़िल्म बारे में बात करतें हुए फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत मिश्रा ने कहा कि इस फ़िल्म को बनाना औरतों के लिए मुझे ज़रूरी लगा। फ़िल्म को ऑथेंटिक रखने के लिए नवरात्री के दिन ही इसे शूट करना था। ताकि कुछ भी बनावटी न लगे। फिल्म लेखक और प्रोड्यूसर महाराष्ट्र के गौरव नाथ पद्माकर हैं। इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग फर्स्ट टाइम फिल्ममेकर लिफ्टऑफ़ में हो चुकी है। साथ ही शॉर्टफिल्म ओटीटी पॉड ओरिजिनल पे रिलीज हुई है।