Pawan Singh
बॉलीवुड

Pawan Singh की फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 22 मई को फिलमची पर

पावर स्टार Pawan Singh और पायस पंडित की ब्लॉक बस्टर फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को पहली बार फिलमची टीवी पर होगा. फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है।इस फिल्‍म का प्रसारण 22 मई को दोपहर 1 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा। यह IN 10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डेन केबल, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है।

Read Also: लाॅकडाउन में चोरों का आतंक, खिड़की तोड़ कर लाखों की चोरी (Theft)

गौरतलब है कि इकबाल बक्श द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फ़िल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में Pawan Singh जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है. इसके कुछ दृश्य बॉलीवुड के ‘दंबग’ सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से मिलती जुलती है, जैसे कुश्ती अखाड़े का दृश्य दोनों फिल्मों में काफी सीमिलर है.

Get latest updates on Corona

जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक़्त इस फ़िल्म को बॉक्‍स ऑफिस पर न सिर्फ बंपर ओपनिंग मिली थी, बल्कि इसके सभी शो हाउसफूल थे. लेकिन अब इस फ़िल्म का टेलीविजन प्रीमियर हो रहा, जिसकी जानकारी फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी- तरुण तलरेजा ने दी. तरुण ने बताया कि ‘लोहा पहलवान’ एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है, जो अपना कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करता है. जनता की सुरक्षा लिए दुश्मनों से लोहा लेता है. पब्लिक डिमांड पर हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया. उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

आपको बता दें कि ‘लोहा पहलवान’ के प्रस्तुतकर्ता लक्ष्मी गणपति फिल्म्स एंड निषाद और निर्माता निषाद प्रोडक्शन है। प्रोड्यूसर संजय एन निषाद व रमेश व्यास हैं। को-प्रोड्यूसर सुशील सिंह हैं। कहानी प्रकाश जैश की है। म्यूजिक छोटे बाबा का है। फ़िल्म में Pawan Singh, पयास पंडित के साथ सुशील सिंह, देव सिंह, प्रकाश जैश, दीपक सिन्हा, पुष्पक चावला, ग्लोरी मोहन्ता, सीमा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.