कोरोना महामारी की वजह से इन दिनों फ़िल्म स्टार भी घरों में कैद हैं और वे अपने अंदाज में वक़्त बीता रहे हैं। ऐसे में आज के दौर में स्वस्थ रहना सबों के लिए एक चैलेंज है, जिसके लिए भोजपुरी सुपर स्टार Yash Kumar ने एक घरेलू नुस्खा बताया है। Yash Kumar का मानना है कि वर्तमान दौर में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सुबह और शाम 2 वक़्त काढ़ा पीना चाहिए।
Also Read: युवाओं को दिए गए तनाव व Covid Phobia से बचने के टिप्स
Yash Kumar ने इसकी विधि भी बताई है। यश कुमार ने बताया कि काढ़ा बनाने के लिए अदरक, लौंग, अजवाइन, शहद, काली मिर्च या काली मिर्च का पाउडर, तुलसी और काला नमक की जरूरत होती है। इसके बाद हमें जितना काढ़ा बनाना है, उतना पानी लेते हैं। उसमें अजवाइन एक चम्मच डालते हैं। फिर 6 -7 लौंग और अदरक स्वाद अनुसार लेते हैं। उसको कूट कर पानी में डालना है। उसमें काली मिर्च आधा चम्मच और तुलसी भी डालते हैं। बाद में हम काला नमक डालते हैं, जो पेट में गैस नहीं बनने देता है। उसके बाद हम इसे 15 से 20 मिनट पकाते या उबालते हैं ।उसके बाद काढ़ा पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है। फिर ग्लास में शहद डालकर उसमें ये काढा डाल देते हैं। और यह पूरी तरह तैयार हो जाता है।
इस तरह से यह रामबाण काढ़ा आपको कभी बीमार नहीं होने देगा। इसलिए हम आपने चाहने वालों और अपने फैन्स से अपील करेंगे कि वे इस काढ़ा को अपने जीवन में शामिल करें।
गौरतलब है Yash Kumar भोजपुरी फिल्मों के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक हैं यश कुमार की पारो, राखी, देहाती बाबू, बेटी नंबर वन सहित दर्जनों फिल्मे रिलीज होने वाली है।