नई दिल्ली। ऐसी खबर है कि लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ बहुत जल्द रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं! जानकारी मिली है कि वह दिल्ली में 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगी. रोहनप्रीत रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ चुके हैं. उन्होंने इस शो में शहनाज गिल को शादी का प्रस्ताव दिया था. वह शो ‘इंडिया राइजिंग स्टार 2’ के पहले रनरअप भी रह चुके हैं. नेहा की शादी की खबर पर उनके पूर्व प्रेमी हिमांश कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है. हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. 2018 में वे एक-दूसरे से अलग हुए थे. हिमांश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें रोहनप्रीत और नेहा के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में नहीं पता था, पर वह उनके लिए खुश हैं. वह कहते हैं, ‘अगर नेहा वाकई में शादी कर रही हैं, तो मैं उनके लिए खुश हूं. वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं. उन्हें किसी का साथ मिला, यह जानकर अच्छा लगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी समझ नहीं पाए कि क्यों लोग नेहा की पोस्ट को उनके साथ जोड़ते थे. जबकि वह अच्छी तरह जानती हैं कि वह हिमांश का जिक्र नहीं कर रही थीं.
Related Articles
भोजपुरी पर्दे पर अब दिखेगा आकांक्षा अवस्थी के जलवा का हैट्रिक
आकांक्षा अवस्थी आ रही हैं अपनी जलवा के हैट्रिक के साथ। भोजपुरी की तीन ब्लॉक बस्टर फिल्म खेसारी लाल यादव के साथ “दबंग सरकार”,पवन सिंह के साथ “जय हिंद” और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ “विवाह” से अपनी अदाकारी से सबों के दिलों में बसने वाली खूबसूरत अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी का जलवा एक बार फिर […]
Aamrapali हुई क्वारंटाइन तो Nirhua ने रचा ली Akshara संग शादी
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव Nirhua और अक्षरा सिंह ने शादी कर ली, Nirhua ने ये शादी तब की, जब आम्रपाली दुबे को कोराना हो गया और वे कोरोनटाइन हो गई हैं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी में सबसे आदर्श जोड़ी मानी जाती है। ऐसे में निरहुआ का अक्षरा के साथ शादी की […]
बी फॉर नेशन प्रांगण में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने किया पौधारोपण
पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बी फॉर नेशन प्रांगण में जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रभात चन्द्रा ने आज पौधरोपण किया। साउथ मंदिरी स्थित बी फॉर नेशन (एनजीओ) ने 24 अगस्त (मंगलवार) को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रभात चंद्रा थे । जदयू (कलमजीवी प्रकोष्ठ) अध्यक्ष ने इस पौधारोपण […]