पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि डाक्टर्स की टीम उनके आवास पर पहुंची. साथ ही उनके आवास पर एंबुलेंस भी बुलायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से वे अपनी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ( Rabri Devi) के आवास पर दो बार गए थे जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आने लगी. तेजप्रताप के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है. बताया जा रहा है करीब 50 की संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं.बता दें कि तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपना पांच घंटे पहले ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हर जंग को जीतना हमारी आदत है क्यूंकि आप जैसे “कार्यकर्त्ता” ही हमारी ताकत हैं. बता दें कि वे समस्तीपुर से आरजेडी के विधानसभा उम्मीदवार होंगे और इसके लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति हो गई है और इसको लेकर आज (शनिवार) शाम में ही पांच बजे होटल मौर्य में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो आरजेडी की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव में से कोई एक रहेंगे. इसी तरह वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा ) की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे. सीट शेयरिंग के ऐलान के लिए ये पीसी शाम चार बजे के बाद होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को इस पर सहमति बन गई और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.
Related Articles
कोरोना महामारी की भेंट चढ़ा सरस्वती पूजनोत्सव, भुखमरी के कगार पर कलाकार
फतुहा,अमरेंद्र। सरस्वती पूजनोत्सव एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार और उसके दुष्प्रभावों का शिकार हुआ लगता है। स्कूल-कालेजों की बंदी,समारोह, पूजा-पंडालों पर रोक। ऐसे में आखिर कैसे होगा सरस्वती पूजा समारोह। दरअसल यह एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार स्कूली बच्चों के साथ साथ गली मुहल्ले के बच्चों को भी सालों भर रहता है। […]
देश में कोरोनावायरस के 10,584 नए मामले और 78 मौतें दर्ज
नई दिल्ली। देश में पिछले एक महीने से मरने वालों की संख्या 200 और मामलों की संख्या 15 हजार के पार नहीं गई है। ऐसी संभावना है कि बीच के कुछ दिनों में मामलों की संख्या बढ़ने के पीछे का कारण वायरस का म्यूटेशन या नए वैरिएंट हैं। इससे पहले 22 फरवरी सोमवार को कोरोनावायरस […]
गुरु गोविंद सिंह महाराज की जयंती पर संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन
आचार्य कबीर पीठ फतुहा में गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का 354 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। फतुहा / सवांददाता। स्थानीय दरियापुर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक गुरुद्वारा आचार्य कबीर पीठ फतुहा में सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का 354 में प्रकाश पर्व महोत्सव आचार्य कबीर पीठ फतुहा के आचार्य महंत ब्रजेश […]