‘गीतों के राजकुमार’ कहे जाने वाले गोपाल सिंह नेपाली की बेटी सविता सिंह नेपाली बेतिया विधानसभा सीट (Bettiah Assembly Seat) से 2020 के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतर रही हैं. पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार पार्टी यानी जाप के टिकट पर वह चुनाव लड़ने जा रही हैं. सियासी दलों की भीड़ के बीच साहित्य जगत के पुरोधा की बेटी के चुनाव मैदान में उतरने से बेतिया विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद हैं.
गोपाल सिंह नेपाली की सबसे छोटी बेटी सविता सिंह नेपाली ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत उस जगह से की है, जहां कभी उनके पिता गोपाल सिंह नेपाली गीत व कविताओं की रचना किया करते थे. शहर के सागर पोखरा शिव मंदिर पर बैठकर ही नेपाली जी अपने शब्दों को गीत व कविता की माला में पिरोया करते थे. इसलिए उनकी बेटी ने भी यहीं से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है. सागर पोखरा मोहल्ले के घर-घर जाकर सविता सिंह नेपाली लोगों से वोट देने की अपील कर रही हैं. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बीच साहित्य और राजनीति को लेकर हुए संवाद को याद करते हुए कहा कि बेतिया की समस्याओं को यहां के जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा करते रहे हैं. मैं वर्षों से यह सब देख रही हूं. इसलिए बहुत सोच-विचार कर इस बार चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है.