नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित होंगी : सीबीएसई
पटना/ संवाददाता. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से इनकार (not online exam) कर दिया है. दसवीं और 12वीं के छात्रों को पेपर और पेन के माध्यम से परीक्षाएं देनी होगी. इस संबंध में सीबीएसई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुइए कहा कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से […]
अपराध रोका नहीं, बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया: प्रियंका
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा कि रात 2:30 बजे परिवारीजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हाथरस की पीड़िता के शव को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ, सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता […]
सरकार को जानकारी दिए बगैर अचल संपत्ति नहीं खरीद सकेंगे कर्मचारी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर अपने लोक सेवकों को सम्पत्ति का ब्योरा देने में चार महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी हर हाल में देना सुनिश्चित किया है। यह दिशा निर्देश का अनुपालन प्रथम से तृतीय वर्ग के कर्मियों के लिए अनिवार्य किया गया है। इस दिशा […]