Breaking News बिहार

अबलेज यूथ क्लब का मिलन उत्सव संपन्न

पटना / सवांददाता। अबलेज यूथ क्लब द्वारा आयोजित मिलन उत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पूरे बिहार से तमाम साहित्यकार सांस्कृतिक लोग, गायक, गायिका, कॉमेडियन ,फिल्म एक्टर, मेंटर पटना के मशहूर टीचर, सामाजिक कार्यकर्ता, कलिंगा यूनिवर्सिटी के रीजनल निर्देशक, पत्रकार, कोचिंग संचालक साथ ही साथ बहुत सारे छात्र और छात्राओं का भी आगमन हुआ है। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार, सलाहकार नसीम अख्तर, कलिंगा यूनिवर्सिटी के निर्देशक दिवाकर पाठक, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुजीत सिन्हा, दानिश जमाल कवि घनश्याम, संस्कारशाला के संस्थापक संजीव कुमार और कुमार पीयूष राज, साहित्यकार इंदु उपाध्याय, रश्मि प्रसाद गुप्ता, रश्मि अभया आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वही कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वर की मलिका अल्पना आनंद के द्वारा किया। इसके बाद इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज आरव कुमार ने महफिल में चार चांद लगा दी। उसके बाद प्रेरणा झा के द्वारा बहुत ही मधुर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में स्मृति कुमारी कुमकुम, संपन्नता वरुण, अचला श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, सांची सेजल, अमरनाथ, राजगुरु, गौरव कुमार वर्मा, गौरव सिंहा, जय देव मिश्रा, संतोष सागर, आर्यन कुमार ,युवा कवि आर्यन मीनल अनुकृति स्वाति गुप्ता, उत्कर्ष आनंद भारत, प्रियंका प्रियदर्शनी, नवनीत कृष्णा, सुमन सौरभ, ऋतुराज कविराज, विपुल शरण श्रीवास्तव, ऋतुराज कविराज ,राष्ट्रीय मंच उद्घोषक रुद्रा पाठक , अभिलाष दत्ता, मृणाल कश्यप, प्रियतम अभिनव, विनीता त्रिपाठी, स्तुति झा, राष्ट्रीय कवि संगम से देवनीति राय, यशवंत कुमार, सनी सिंह राठौर, अस्मिता तिवारी डॉ नम्रता आनंद, निशी मिश्रा के साथ और भी कई क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का संयोजन प्रियांशु शेखर और सुशांत सिंह के द्वारा काफी जोर-शोर से किया गया। संरक्षक दिनेश कुमार का मार्गदर्शन रहा और सलाहकार नसीम अख्तर पग-पग साथ में खड़े रहे। प्रेम कुमार का इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि राज, सुजीत कुमार, प्रेरणा झा, अंकित मौर्या, सौम्या सिन्हा, दीपशिखा सोनी, मनोरंजन कुमार, ज्योतिर्मय करण, अमृतेश मिश्रा आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम के आयोजक मुकेश ओझा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सभी लोगों को इस कार्यक्रम में आने के लिए उन्होंने अपना आभार प्रकट किया और लोगों को एक साथ एक मंच पर आने की अपील की।