Breaking News बिहार

इलाज में हमेशा नई तकनीक को ही चुनना चाहिएः डा. संतोष कुमार

फोर्ड अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि मेडिकल और इससे जुड़ी उपलब्ध सुविधा को लेकर आम लोगों को भी जागरूक होने को ज़रूरत है। तभी वो लेटेस्ट मेडिकल तकनीक का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपको जानकारी रहेगी तो कोई भी डाक्टर या अस्पताल आपको ठग नहीं सकता है। दरअसल डा. संतोष कुमार सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में बिहार राज्य पंचायत परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम हेल्थ चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लेप्रोस्कोपिक आपरेशन को लेकर आज भी कहीं कहीं भ्रम बना हुआ है। कुढ लोग आज भी चीरा लगा कर ही आपरेशन करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नए आविष्कार या नए तकनीक जब आते हैं तो वो पहले से सुविधा जनक होते हैं और बेहतर परिणाम देते हैं । इसलिए इलाज में हमेशा नई तकनीक के आप्सन को ही चुनना चाहिए।