पटना / सवांददाता। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् को बियाडा द्वारा मरंगा, औद्योगिक क्षेत्र, पूर्णियाॅं में आवंटित प्लाॅट पर क्षेत्रीय कार्यालय-सह-प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री -सह-मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, तारकिशोर प्रसाद द्वारा आगामी 29 जनवरी को किया जायेगा।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् का मुख्यालय ‘‘परिवेश भवन’’ पाटलिपुत्रा औद्योगिक क्षेत्र, पटना में स्थित है। वर्तमान में राज्य पर्षद् के 5 पटना, गया, पूर्णियाॅं, बरौनी एवं मुजफ्फरपुर क्षेत्राीय कार्यालय कार्यरत है। पटना क्षेत्रीय कार्यालय मुख्यालय, पटना से कार्यरत है। इसके अतिरिक्त बेगूसराय जिला के बरौनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित ‘क्षेत्रीय कार्यालय, बरौनी’ तथा मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित ‘क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर’ अपने भवन से संचालित है। वर्तमान में गया क्षेत्रीय कार्यालय का कार्य पर्षद् के मुख्यालय से ही संचालित है। गया क्षेत्राीय कार्यालय के लिए भूमि का आवंटन नहीं हो पाया है।
वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय, पूर्णियाॅं का कार्य भी मुख्यालय, पटना से संचालित है। पूर्णियाॅं में पर्षद् के क्षेत्राीय कार्यालय के लिए बियाडा द्वारा मरंगा स्थित औद्योगिक क्षेत्रा में 16,000 वर्गफीट भूमि का आवंटन किया गया है। उक्त प्लाॅट पर पर्षद् के क्षेत्राीय कार्यालय-सह-प्रयोगशाला भवन का निर्माण ‘‘बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड’’ द्वारा किया जाना है। भवन निर्माण की कुल प्राक्कलित राशि रू 675.87 लाख की है। पर्षद् का प्रस्तावित भवन तीन मंजिला होगा। भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का क्षेत्रापफल क्रमशः 2297.37 वर्गपफीट, 4800 वर्गपफीट तथा 4130 वर्गपफीट का होगा। साथ ही 2502.63 वर्गफीट क्षेत्रा वाहनों की पार्किंग के लिए रखा गया है। इस प्रकार भवन का कुल कारपेट एरिया 13,730 वर्गफीट का होगा।